Education Loan कैसे मिलता है कितनी है ब्याज दर, क्या है प्रक्रिया, जानिए loan से जुड़ी सारी जानकारी-

How to get a student loan in India :- दुनिया का कोई भी मा बाप हो ,उसका इच्छा होता हैं कि उसका बेटा या बेटी अच्छा कॉलेज में पढ़ें, औऱ फिर आगे चलकर वह नौकरी कर परिवार का देखभाल करें। परन्तु कई बार ऐसा होता हैं कि पैसा की कमी की वजह से छात्र बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं. लेकिन अब भारत सरकार वँ अन्य देशों की सरकार योग्य छात्रों को मद्त कर रही हैं. इसके अलावा देश दुनिया के बड़ी बड़ी बैंक students को higher education के लिए student education loan दे रही हैं.आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि student loan क्या होता हैं भारत में छात्र ऋण कैसे प्राप्त करें ,और यह loans कैसे मिलता हैं. इसके अलावा इससे सम्बंधित हर चीज को विस्तार से जानेंगे।

Education Loan कैसे मिलता है कितनी है ब्याज दर, क्या है प्रक्रिया, जानिए loan से जुड़ी सारी जानकारी-


Education Loan क्या है?

Loan for Education एक ऐसा ऋण होता हैं जो छात्र अपने आगे की higher education पढ़ाई पूरी करने के लिए किसी सरकारी बैंक या गैर सरकारी बैंकों से लेता है.यह loan निम्नवर्गीय या गरीब परिवार के होनहार छात्र छात्रा ले सकते हैं. इस ऋण के सहयोग से कोई भी छात्र देश या विदेश के किसी कॉलेज में अपना दाखिला करवा higher education की अपनी सपना को पूर्ण कर सकते हैं. यदि कोई छात्र अमेरिका कनाडा ब्रिटेन जैसे देशों में जाकर पढ़ना चाहता है तो उसे भी बैंक ऋण दे सकती हैं. आगे जानिए कॉलेज के लिए छात्र ऋण कैसे ले।

Students Loan कितने प्रकार के होते हैं?

भारत में  उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए student loan मुख्यतः 4 प्रकार के दिये जाते हैं –

1. Career Education Loan – ऐसा कोई student जो किसी central government college, central institute , State university , Diploma College  जैसे – IIT, engineering, technology, polytechnic आदि कॉलेजों से पढ़ाई करके अपना करियर बनाना चाहते है.  तो वह छात्र ऐसे अध्ययन ऋण career education loan ले सकते हैं.

2. Professional Graduate Student Loan –  ऐसा कोई छात्र जो इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपना graduation की पढ़ाई बीएड एजुकेशन लोन भी पूरी करना चाहता है लेकिन पैसे की कमी की वजह से वह पढाई पूरी नही कर पा रहा है तो वह स्टूडेंट्स अपनी आगे की पढ़ाई ज़ारी रखने के लिए professional graduate student loan ले सकता है। 

3. Parents Loan –  ऐसे माता पिता जो अपने बच्चों की पढ़ाई पूरी करने के लिए अपने नाम बैंक से या किसी संघटन से जब loan for loan प्राप्त करते हैं तो उसे parents loan कहते हैं। 

4. Undergraduate Loan – ऐसा कोई students जो हाई स्कूल की शिक्षा प्राप्त करके आगे की पढ़ाई के लिए जो देश विदेश में करना चाहता है और उसके लिए जब कोई student किसी बैंक से ऑनलाइन या ऑफलाइन education loan apply करता हैं तो वह  वह ऋण undergraduate loan के अंतर्गत आएगा।

घर बैठे car loan कैसे लें? कार लोन कैसे मिलेगा? कम ब्याज दर पर सस्ते car loan की पूरी जानकारी- 

कौन ले सकते हैं Student Loan kaun le sakta hai ?

जैसा कि ऊपर के लेखों को पढ़कर अबतक थोड़ा बहुत मालूम चल ही गया होगा कि एजुकेशन लोन  की किन किन लोगों की आवश्यकता होती है. यानी वैसे मेघावी छात्र छात्रा जो अपना उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए तमाम समस्याओं के बाद भी बैंकों से ऋण उधार लेकर stundens loan जैसी ऋण ,अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं, वह छात्र education loan के लिए apply कर सकते हैं. इसके तहत छात्र विदेशों में भी पढ़ने के लिए loan apply कर सकता है.

छात्र ऋण कैसे ले How to get a student loan in hindi

Loans for student प्राप्त करने के लिए किसी भी छात्र या उनके अभिभावकों को नीचे दी गई इन मुख्य बातों का पालन करना होगा – 

● सबसे पहले आपको एक बढ़िया औऱ कम interest rate वाला bank या संस्थान का चयन करना होगा.

● फिर उस bank की विश्वसनीयता तथा baink से जुड़ी हुई जानकारी वँ स्टूडेंट लोन के बारे में सारी जानकारी ले लें.

● 4 या 5 Bank द्वारा दी जा रही अलग अलग low ist interest rates की अच्छे से analysis करें।

●Bank से जुड़ी हुई तमाम सभी नियमों का पालन करें.

Studentloans के लिए ज़रूरी Documents क्या क्या है

Student study loan लेने के लिए पर्याप्त कागज वँ प्रमाण पत्र नीचे दिए गए है जरूरी docoments list इस प्रकार है।

Age proof (birthday certificate)

Passport size colur photo

High schhol,& intermediate Marksheet

Bank account

Bank passbook

ID proof

Address proof

Admission Related Course details

Parents and Student’s PAN card and Aadhar card 

Parents income proof

दोस्तो मैं आपको बता दु की प्रत्येक bank के terms और conditions थोड़ा बहुत भिन्न होते हैं लेकिन इन documents की ज़रूरत सारी बैंकों में पड़ सकती है.

Student study Loan की Guarantee

दोस्तो आपने देखा होगा कि जब भी कोई व्यक्ति किसी बैंक में अपना खाता खोलता है तो उससे वहां पर एक  Guaranter की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार जब कोई छात्र या अभिभावक बैंक से एजुकेशन लोन लेता है और वह 4 लाख से ऊपर की राशि होती हैं तो वैसे में आपको loan for education के लिए बैंक को एक guarantee यानी security देनी पड़ती हैं. परन्तु आपके द्वारा ली गयी स्टूडेंट्स लोन 4 लाख से कम है तो ऐसे स्थिति में आपको guarantee यानी security की कोई जरूरी नहीं होता है।

साथ में दोस्तो आपको एक और आवश्यक जानकारी दे दु की यदि कोई बैंक या उसका कोई कर्मचारी आपसे आपके लोन को जल्द पास कर देने के लिए किसी भी प्रकार का processing fees की मांग करता है तो आप उसके खिलाफ complaint भी कर सकते हैं क्योंकि यह बैंक के नियम का उल्लंघन माना जाता है।

भारत में स्टूडेंट्स ऋण रेट कितना है What is Education loan interest rate in india?

भारत में स्टूडेंट्स ऋण सारे बैंकों का अलग अलग रेट हैं जिसमें कुछ महत्वपूर्ण बैंकों का लिस्ट नीचे है.

Sbi education loan interest rate भारत 8.85% और विदेश में पढ़ाई के लिए 10.00% 

Axis Bank Education Loan- भारत और विदेश में पढ़ाई के लिए के लिए 13.70%

Bank of Baroda Education Loan- भारत में 8.40%, विदेश में 9.15% 

Union Bank of India- भारत में 10.20%, विदेश में पढ़ाई के लिए भी 10.20%

Hdfc student loan- भारत में पढ़ने के लिए 8.78% तथा विदेशों में पढ़ने के लिए 10%

ये भी पढ़ें:- facebook से घर बैठे 100 डॉलर हर महीने कैसे कमायें- 

बैंक से जुड़ी कुछ Financing बातों का ध्यान जरूर करें.

●किसी भी सरकार या गैर सरकारी bank  से student loan लेने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखें –

●उस bank के बारे में सारी जानकारी पहले प्राप्त कर लें। 

●बैंकों द्वारा बनाई गई सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ें.

●जितनी ऋण की आपको आवश्यकता है आप उस ज़रूरत के हिसाब से ही loan राशि लें।

●Bank का  interest rates क्या हैं इसे जरूर मालूम कर ले ताकि आपको बाद में अधिक राशि का भुगतान न करना पड़े।

Education Loan के फायदे:- 

Education Loan के फायदे:-

● Study loan किसी दूसरे लोन जैसे home loan के मुताबिक education Loan आप किसी भी सरकारी या गैर सरकारी bank से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

● इस loan की मदद से कोई भी student अपने सपने को साकार कर सकता है।

● अपनी क्षमता अनुसार समय समय पर ऐसे loan का repayment करने पर credit score अच्छा होता है औऱ बैंकों के नजर में आपके भविष्य में loan लेना आसान हो जाता है। 

● आपको study loan राशि लौटाने का काफी समय भी मिलता है.जबकि अन्य लोन में यह बात नही हैं.

● अन्य loan के मुकाबले इस loan पर interest rates कम होते है.

Student Loan देने वाले भारतीय Banks कौन सा है

भारतीय banks जो loan students प्रदान करते हैं उनकी list इस प्रकार प्रकार है।

State Bank of India

Axis Bank

Purvanchal Gramin Bank

Allahabad Bank

Vidyalakshmi education loan

Bank of Baroda Education loan

Union Bank

IDBI Bank

Canara Bank 

Indian Bank

लक्ष्मी बैंक

Punjab National Bank

HDFC Bank

ICICI Bank

पूछा जाने वाला प्रश्न:- 

क्या स्टूडेंट लोन आसानी से मिल जाता है?

जी हाँ education loans छात्रों को आसानी से मिल जाता है.क्योंकि भारत में तमाम बैंक सरकारी बैंक RBI के दिशा निर्देशों के अनुसार चलती हैं और उन सभी के banks में priority product के तहत Banks स्टूडेंट लोन के लिए 2 लाख या उससे अधिक का लोन देते हैं.

छात्र ऋण के लिए आवेदन कैसे करें How to apply for student loan? 

छात्र ऋण के लिए आवेदन आप Apply for olnine education loan कर सकते है।

छात्र ऋण क्या है what is student loans

भारत में कितना छात्र ऋण मिल सकता है 

भारत में छात्र ऋण 1 लाख से लेकर 20 लाख तक मिल सकता है.

एजुकेशन लोन कहाँ से लें?

एजुकेशन लोन आप goverment bank या private bank से ले सकते हैं जिसके लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त collage में एडमिशन होना चाहिए। यदि आप किसी bank या संस्थान से एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो आपको लोन तभी दिया जाएगा जब आपका एडमिशन किसी मान्यता प्राप्त college या university में हो चुका हो।

Education loan kaun bank deti hai एजुकेशन लोन कौन कौन सी बैंक देती है?

भारत में Study loan ये निम्न बैंक देती हैं जिसके नाम नीचे है-

State Bank of India

Axis Bank

Bank of Baroda

Union Bank

IDBI Bank

Education loan calculator

Education loan emi calculator

Canara Bank 

Indian Bank

HDFC Bank

ICICI Bank

हमारे साइट्स पर आने के लिए आपका धन्यवाद!


Conclusion:- भारत में छात्र ऋण कैसे प्राप्त करें का सम्पूर्ण जानकारी आपको कैसा लगा, Student education loan hindi का जानकारी आपके लिए पर्याप्त है. और अगर है तो आप हमें अपने विचार कमेंट कर बताएं। हम आपके हर एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए तैयार है।

औऱ भी पढ़ें- ऑनलाइन बैकिंग/नेट बैंकिंग क्या है

बिजनेस लोन के बारे में पूरी जानकारी

pinterest से online पैसा घर बैठे कैसे कमायें-

नई बिजनेस शुरू करने या बढ़ाने के लिए Business loan कैसे लें क्या है business loan interest rate:-

सोशल मीडिया एप्पस से घर बैठे पैसा कैसे कमाये | How to Earn Money From Social Media App in Hindi

2 thoughts on “Education Loan कैसे मिलता है कितनी है ब्याज दर, क्या है प्रक्रिया, जानिए loan से जुड़ी सारी जानकारी-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *