Online banking क्या है इन्टरनेट बैंकिंग के लाभ और हानियाँ, कैसे चालू करें E-Banking –

Online banking एक प्रकार का बैंकिंग प्रणाली का सुविधा है. जो ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक भुगतान पेमेंट करती है. ऑनलाइन बैंकिंग को हम Net banking ,E- banking या वर्चुअल बैंकिंग के नाम से भी जानते हैं. नेट बैंकिंग के माध्यम से ग्राहक एक बैंक से अन्य बैंक में वितीय भुगतान की लेनदेन की प्रक्रिया आसानी से घर बैठे कर सकता है. जैसे-बिजली बिल जमा करना,डिश tv या मोबाइल फोन रिचार्ज करना,पैसा भेजना या कहि औऱ पैसा मांगना जैसे कार्य कर सकते हैं.ई-बैंकिंग के माध्यम से हम विदेशों से भी पैसा का लेनदेन कर सकते हैं.

तो आइए आगे हम यह जानते है कि Net banking के क्या क्या फायदे औऱ हानि है जैसे- What is net banking in hindi, Net banking कैसे चालू करें, Net banking पर अपना बैंक खाता कैसे खोले etc।

Online banking क्या है इन्टरनेट बैंकिंग के लाभ और हानियाँ, कैसे चालू करें E-Banking -


Table of Contents

ऑनलाइन बैंकिंग का अर्थ क्या हैं Net Banking Meaning in Hindi

ऑनलाइन बैंकिंग एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रक्रिया है. जो अपने बैंक कस्टमर को अन्य वितीय संस्थान से वितीय संस्था में नेटवर्क के माध्यम से  वितीय लेनदेन उधार, Loan आदि आदान प्रदान करने में यह सक्षम बनाती हैं.ऑनलाइन बैंकिंग को virtual banking, E-Banking, तथा web banking भी कहा जाता है.

What is online Banking in Hindi? ऑनलाइन बैंकिंग क्या है?

जैसा कि हमने ऊपर ही बता दिया कि इंटरनेट बैंकिंग जिसे हम ऑनलाईन बैंकिंग भी कहते है. यह विभिन्न बैंकों द्वारा ग्राहकों के आसानी के लिए internet पर मिलने वाली बैंकिंग सुविधा है. जिसके माध्यम से हम अपने घर बैठे बैंकों की अधिकांश काम मोबाइल इंटरनेट या लैपटॉप से कर सके। Internet Banking का सबसे बड़ा फायदा यह है कि हम अपने bank account को दुनिया के किसी भी देश में बैठकर उसे track कर सकते हैं.

नई बिजनेस शुरू करने या बढ़ाने के लिए Business loan कैसे लें क्या है business loan interest rate:-

ई-बैंकिंग का उपयोग कहा कहा करें। How to use net banking in hindi?

ई-बैंकिंग का उपयोग कहा कहा करें। How to use net banking

विभिन्न बैंकों द्वारा दी जा रही Net banking का हम उपयोग ऑनलाइन आवेदन,बिजली का बिल भरना, ऑनलाइन मार्केटिंग, DTH dish recharge, Mobile phone recharge, Online Shopping, online payment करना, online fund transfer करना जैसे काम हम नेट बैंकिंग द्वारा कर सकते है। औऱ इन सब के लिए आपको बैंक या एटीएम मशीन के आगे लाइन में लगने की आवश्यकता भी नही पड़ेगी। पर इन सभी चीजों का भुगतान करने के लिए आपका एक bank account होना अनिवार्य है जो online banking प्रणाली से जुड़ी हो।

इन सभी के अलावा भी अन्य काम जैसे अपने Bank Account में RTGS (Real Time Gross Settlement), NEFT (National Electronic Fund Transfer), IMPS (Immediate Payment Service) किसी दूसरे के account में हम इन सभी माध्यम द्वारा भी किसी भी समय पैसे भेज सकते है. RTGS, NEFT, IMPS यह सब भी online Internet Banking प्रणाली के ही प्रकार है. ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग में हम अपने किसी रिश्तेदार को  beneficiary add भी कर सकते है.

नेट बैंकिंग कैसे चालू करें? How to start Online Internet Banking in hindi?: 

Online Banking/web banking/ Net banking को आप online website द्वारा या offline द्वारा भी नेट बैंकिंग शुरू कर सकते है.जिसके लिए आपको हमारे द्वारा दिये इन आसान स्टेप के आनुसार आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से वेब बैंकिंग को ओपन कर सकते है।

Online तरीके से नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें?

Online तरीको से Net banking शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने bank account जिसपे आपका खाता हैं उस के official website पर जाना होगा. जैसे – hdfc online banking के official page पर जाए. जहां आपको sign up या register का ऑप्शन पर जाकर वहां click करें। और उसके बाद आपको वहां registeration form में अपना नाम पता,age, bank account number, mobile number जैसे दी गयी सारी ऑप्शन को पूरी और सही तरह से भरनी है.

जैसे ही आप यह प्रक्रिया पूरा करेंगे उसके बाद आपके मोबाइल फोन पर एक वेरीफिकेशन OTP भेजा जायेगा, और उस  OTP number  डालने के बाद आपका account veryfied हो जायेगा। यह सब हो जाने के बाद आपका bank आपको Net banking account का Online Internet Banking Login करने के लिए एक user id तथा Password देगा. जिसका use आप अपने Online Internet Banking का उपयोग आसानी से कर सकते हैं.

घर बैठे car loan कैसे लें? कार लोन कैसे मिलेगा? कम ब्याज दर पर सस्ते car loan की पूरी जानकारी– 

Offline तरीके से ऑनलाइन बैंकिंग कैसे शुरू करें?

यदि आप Offline तरीकों से online banking पर account बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक जिसमें आपका बैंक खाता हैं वहां जाना होगा.औऱ वहां आपको बैंक कर्मचारी से कहकर नेट बैंकिंग का from लेना होगा.

और नेट बैंकिंग फ्रॉम में आपको अपने bank account में जो दिए गए नाम पता मोबाइल नंबर दिए है वही चीज सारी फ्रॉम में भरना होगा.इस फ्रॉम के साथ आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे डोकोमेंट देने पड़ेंगे।

यह सब प्रक्रिया पूरा करने के बाद बैंक आपको खाता को  नेट बैंकिंग की प्रणाली से जोड़ देगा. जिसके बाद बैंक आपको एक username और password देती है. और फिर उसके बाद आप online net bainking का सारी सुविधा का लाभ उठा सकते है.

नेट बैंकिंग के फायदे Benefits of online internet banking in hindi: 

Benefits of online internet banking

Online banking /Net banking/web Banking का use करने से ग्राहकों को कौन सा लाभ मिलता हैं जानिये नीचे-

● Net banking से सबसे अच्छा यह फायदा होता है कि आपको  bank सम्बंधित कोई भी जानकारी आपके फ़ोन या लैपटॉप में ही आ जाता हैं. ऑनलाइन बैंकिंग प्रणाली से दूसरा सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको अपने-बिजली बिल जमा करना,डिश tv या मोबाइल फोन रिचार्ज करना,पैसा भेजना या कहि औऱ पैसा मांगना जैसे कार्य करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती हैं.इससे आप अपना कीमती समय भी बचा सकते हैं.

● ऑनलाइन बैंकिंग का तीसरा सबसे बड़ा लाभ है कि आप अपने bank account कही से और कभी भी देख सकते उसे track कर सकते है जैसे-  bank statement, money transaction इत्यादि को आप  आसानी से घर बैठे check कर सकते है .औऱ सायबर हमलों से बचा सकते हैं.

Online Net Banking के माध्यम से आप जब चाहे किसी अन्य bank account में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं या पैसा अपने bank account में मंगा सकते हैं.यह प्रक्रिया सबसे अच्छा है क्योंकि इसके लिये आपको अपने bank या किसी अन्य को कोई tax नही देनी पड़ती है.

● Online Net Banking के जरिये आप घर बैठे car loans,students loan, Home Loans, इत्यादि loans के लिए online loan apply कर सकते है. क्योंकि आप loan संबंधी सारी जानकारी अपने online web banking द्वारा जान सकते हैं.

● आप कोई भी समान को Online shopping करके उसका भुगतान online payment से भी कर सकते है

● Web Banking का सेवा आपको 24 hours उपलब्ध है. जिससे आप समय के बंधन से मुक्त होकर इस सेवा का लाभ आप कभी भी और कही से भी ले सकते है.

ये भी पढ़ें- Education Loan कैसे मिलता है कितनी है ब्याज दर, क्या है प्रक्रिया, जानिए loan से जुड़ी सारी जानकारी-

इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? Internet Banking use 

Online Net Banking का use करते समय हमें इन निम्नलिखित बातों का ध्यान अवश्य रहना चाहिए.

● यदि आप internet Banking use कर रहे है तो आप अपना user id और password कभी भी किसी के साथ शेयर ना करे।

Online Internet Banking का use करते समय आप एक strong password बना ले.जिससे हैकर से कोई खतरा न हो।

● Internet Banking का use आप किसी अन्य व्यक्ति के Computer, Laptop,mobile में जल्द न करें।यदि आप करते हैं तो ध्यान रखें आप इन सभी का history डिलिट कर दे.

Web banking का उपयोग आप Cyber Cafe पर ना कभी न करे,यदि यहां भी किसी कारण वश करना पड़े तो उसका history खत्म अवश्य करें।

● Online Net Banking का password साल में कम से कम एक बार अवश्य change कर देना चाहिए। और आप अपना letter के साथ अन्य डिजिट का उपयोग करें. जिसे आपका पासवर्ड strong हो।

Net Banking use करते समय यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या या हैक जैसी कोई बात आती है तो आप तुरंत अपने Bank में संपर्क करे।

अपने Bank account को हमेशा check करते रहे।

Net Banking use आप जिस किसी मोबाइल फोन या लैपटॉप करते है उसे हमेशा update करते रहे. इसके अलावा आप अपने लैपटॉप में Anti Virus Install करे ताकि Malware, Phishing आदि के वजह से आपके bank Account की details कभी hack ना हो।

ऑनलाइन बैंकिंग के नुकसान (Disadvantages of E-Banking)

जैसा कि आप सब जानते हैं कि आज के आधुनिक युग में हर एक चीज का कोई न कोई फायदे के साथ थोडा बहुत नुकसान होता ही है.

● नेट बैंकिंग का सबसे बड़ी नुकसान तब होता हैं जब आपको पैसे लेनदेन की जरुरत होती है और उस वक्त किसी कारण वश सर्वर डाउन हो जाये तो उस स्थिति में आपको पैसे लेनदेन नही कर सकते हैं. जिसका आपको नुकसान उठाना पड़ता है।

● दूसरा सबसे बड़ा नुकसान यह हैं कि कभी गलती से आपके ऑनलाइन बैंकिंग का user id औऱ password अनजान व्यक्ति को पता चल जाये तो वह आपकी बैंक में सभी रकम को वह तुरंत निकाल सकता है .इससे भी आपको भारी नुकसान पहुंचा सकता है.

● वेब बैंकिंग के कारण लोग अब धीरे धीरे आलसी बनते जा रहे हैं. 

भारत में कौन कौन सी bank online banking की सुविधा प्रोवाइड करती है?

मौजूदा समय में भारत में Internet Banking की सुविधा तथा Mobile Banking की सुविधा ये निम्न बैंक Provide कराती है जिनके नाम नीचे हैं-

sbi online banking

hdfc online banking

online banking central bank of india

Axis Bank

standard chartered online banking

online banking pnb

online banking canara bank

rbc online banking

ICICI Bank

hsbc online banking

online banking bank of india

cibc online banking

Bank of India

Oriental Bank

Union Bank of India

पूछा जाने वाला प्रश्न:-

ऑनलाइन बैंकिंग अन्य किन नामों से जाना जाता है?

ऑनलाइन बैंकिंग को Net Banking, E-Banking, web banking, virtual banking के नाम से भी जाना जाता है।

क्या मैं ऑनलाइन बैंक खाता चुन सकता हूँ Can I chose a bank account online 

Yes

क्या मैं ऑनलाइन बैंक खाता खोल सकता हूँ Can I open a bank account online

Yes

क्या आप ऑनलाइन बैंक खाता खोल सकते हैं Can you open a bank account online

Yes

अमेरिका में कौन सा internet banking की सुविधा प्रोवाइड करती है?

मौजूदा समय में america में Internet Banking की सुविधा तथा Mobile Banking की सुविधा ये निम्न बैंक Provide कराती है जिनके नाम नीचे हैं-

hsbc online net banking

cibc online net banking

deutsche bank online web banking

barclays online E-banking

santander online E-banking

natwest online net banking

santander online web banking

halifax online net banking

online banking america first

हमारे साइट्स पर आने के लिए आपका धन्यवाद!


Conclusion:- ऑनलाइन बैंकिंग,नेट बैंकिंग, वेब बैंकिंग की यह सम्पूर्ण जानकारी आपको कैसा लगा, online banking, interner banking, web banking, E-Banking, virtual banking का यह जानकारी आपके लिए पर्याप्त है. और अगर है तो आप हमें अपने विचार कमेंट कर बताएं। हम आपके हर एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए तैयार है।

और भी पढ़ें- Education Loan kaise le

pintrest से ऑनलाइन पैसा कैसे कमायें-

सोशल मीडिया एप्पस से घर बैठे पैसा कैसे कमाये | How to Earn Money From Social Media App in Hindi

Facebook से घर बैठे पैसा कैसे कमाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *