घर बैठे car loan कैसे लें? कार लोन कैसे मिलेगा? कम ब्याज दर पर सस्ते car loan की पूरी जानकारी-

Car Loan In Hindi – मौजूदा समय में जिस व्यक्ति के पास मोटरसाइकिल हो वैसे हर व्यक्ति की अपनी इच्छा होती हैं कि उसके पास एक कार हो यानी 4बिलर गाड़ी हो.आजकल जैसा समय चल रहा है उस हिसाब से कार रखना फैशन नही बल्कि जरूरत भी बन गई है. यदि आप कार या कोई अन्य 4 चक्का गाड़ी खरीदना चाहते हैं लेकिन आय कम होने या पैसे की कमी के कारण नही खरीद पा रहे हैं तो आपको इसके लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं है.आपके पास car loan का विकल्प खुला हुआ है.आप यदि चाहे तो बैंक से Cheapest Auto Loan लोन लेकर कार की परेशानियों को दूर कर सकते हैं और वह भी घर बैठे।

घर बैठे car loan कैसे लें? कार लोन कैसे मिलेगा? कम ब्याज दर पर सस्ते car loan की पूरी जानकारी-




Loan की बात सुनकर बहुत सारे लोग घबरा जाते हैं कि bank से अब loan कैसे ले।loan लेने में बहुत सारी परेशानी होगी. Bank auto loan का intrest rate क्या हैं . Bank auto loan कौन कौन सी बैंक देती हैं.

auto loan
लेने के लिए apply कहा करे कैसे करें. कौन सा bank best bank for car loan होगा.? साथ ही साथ Car Loan के लिए आप कितनी अवधि ले.क्या हम पुरानी कार खरीदने के लिए loan ले सकते हैं. इन तमाम तरह के प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें-

Table of Contents

कार लोन क्या होता है? What is a car loan?

कार लोन का अर्थ हुआ कि जो व्यक्ति अपनी जरूरतों या शौक को पूरा करने के लिए किसी fainance कंपनी या bank द्वारा दी गयी लोन जो कार खरीदने हेतु लिया गया है. तो उसे हम कार लोन या auto loan कहा जाता है. आप bank द्वारा प्रदान की गई इस लोन के माध्यम से पुरानी कार या नई कार दोनो खरीद सकते हैं. साथ ही आपको बताते चलें कि यदि आप नई कार के लिए loan apply करते हैं तो वह आसानी से और कम ब्याज दर पर मिल सकता है लेकिन आप पुरानी कार के लिए bank loan apply करते हैं तो उसका intrest  rate थोड़ा ज्यादा पड़ेगा।

कार लोन कितना मिल सकता है? How much can I get a car loan?

यदि आप बैंक से ली हुई ऋण से कर ख़रीदना चाहते हैं तो यह प्रश्न आपके मन में आता है कि एक व्यक्ति एक कार के लिए किसी भी bank से कितना तक का loans ले सकते हैं तो इसका उत्तर है car या auto के मूल्य का  80% से 90% तक ऑटो लोन मिल सकता है. यानी किसी कार का किसी शो रूम में कुल दाम 10,0000 हैं तो उसका 9,0000 से 8,0000 तक bank loans मिल सकता है.

वर्तमान समय में भारत या अमेरिका में कार लोन लेने के समय कार के रजिस्ट्रेशन, कार के इंश्योरेंस और टैक्स सर्विसिंग आदि के लिए किसी भी प्रकार का अन्य खर्चों के लिए bank आपको लोन नहीं देता है. इसके साथ ही साथ ग्राहक यानी कार खरीदार के  लोन चुकाने की क्षमता के आधार पर भी आपके Car Loan या auto loan को निर्धारित किया जाता है.

Car Loan आप कहां से ले सकते हैं?Where can you take a car loan?

Car Loan आप कहां से ले सकते हैं?Where can you take a car loan



वर्तमान समय में कार लोन ,ऑटो लोन ,home loan आदि हर bank और finance company प्रदान करती हैं.जिनमें कुछ प्रमुख बैंकों औऱ अन्य नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां Non Banking Finance Company  ( NBFC) के नाम हैं नीचे- जो आपस में एक साझेदारी के तहत लोन प्रदान करती हैं.

साथ ही आपको यह बता देना चाहते हैं कि एकल bank से ही लोन न ले क्योंकि यहां थोड़ा महंगा पड़ सकता है. यदि आप किसी कार डीलर के माध्यम से auto loan apply करते हैं तो वहां से आपको थोड़ा इससे कहि ज्यादा बेहतर होगा। उनके नाम निचे दिए गए हैं-

HDFC BANK Ltd.,K
Kotak Mahindra Primus Ltd.,
Tata Finance Ltd.,
State Bank of India,
Oriental Bank of Commerce,
Canara Bank, Bank OF Baroda,
Central Bank Of India,
Indian Overseas Bank,
UCO Bank,
Andhra Bank Dena Bank,
Bank of India,
United Bank of India,
Bank of Maharashtra,
ICICI Bank (Car Loan),
THE KALUPUR COMMERCIAL COp
NUTAN NAGARIK SAHAKARI BANK Corporation Bank,
Punjab National Bank से Car Loan प्राप्त कर सकतें हैं।

ये भी पढ़ें-Online banking क्या है इन्टरनेट बैंकिंग के लाभ और हानियाँ, कैसे चालू करें E-Banking –

कम ब्याज दर पर कौन सा बैंक कार लोन दे रहा है Which bank is giving car loan at low interest rate

Auto Loan On Low Interest Rate:– वर्तमान समय में जो बैंक कम intrest rate पर व्हीकल लोन दे रहे हैं.उनके नाम औऱ ब्याज दर नीचे निम्न हैं-

SBI bank  7.25 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है. यह बैंक 90 % ऑन-रोड फाइनेंस और जीरो पेमेंट चार्ज शामिल है. SBI कार लोन लेने वाले ग्राहकों को एक बार के लिए रोड टैक्स, इंश्योरेंस प्रीमियम और रजिस्ट्रेशन फीस के लिए भी फाइनेंस करता है.

ICICI bank 7.50 से 9% के बीच की ब्याज का भुगतना करना पड़ सकता है.

Bank of Baroda 7% से 9.75% तक की दर पर कार लोन उपलब्ध करा रहा है.

HDFC bank  7.25% की ब्याज दर से कार लोन दे रहा है.

घर बैठे कार लोन कैसे ले How to get a loan for a car.

घर बैठे कार लोन कैसे ले How to get a loan for a car.



यदि कोई व्यक्ति घर बैठे कार लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उस बैंक के वेबसाइट या मोबाइल एप्प्स जैसे (SBI yono, imobile) डाऊनलोड करना होगा। जिसके माध्यम से 15 से 30 मिनट के अंदर ही आप 2 लाख से लेकर 12 लाख तक लोन ले सकते हैं

1. सर्वप्रथम आपको मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर banking Apps को install करना होगा।

2. उसके बाद आपको अपने ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर की सहायता से आपको अपना एक अकाउंट बना लेना है.

3. Account बनाने के बाद आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से अन्य सारे डिटेल को भरना होग. जिसके माध्यम से आपको एलिजिबिलिटी पता चल जाएगी.

4. Banking System द्वारा बनाए गए प्लांस में से किसी एक plan को आपको चुनना होगा .

5. उसके बाद आपका car loans approve हो 7

6. जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाएगा। उसके बाद  आपको बैंक के सारे डिटेल Submit करनी है जिसके बाद आपको आपका इंस्टेंट कार लोन प्राप्त हो जाएगा.

कार लोन पर ब्याज दर कितना होता है। सस्ता car loan आप कैसे ले सकते हैं? What is the interest rate on car loan. How can you get it cheap?

Car auto loan दो प्रकार से आप ले सकते हैं एक Fixed intrest rate औऱ दूसरा Floating intrest rate पर। आप अपने बजट के अनुसार कोई भी laon ले सकते हैं.auto loan कभी एक समान नही होती हैं यह कम ज्यादा होता रहता है.इसके अलावा car के मॉडल औऱ उसमें change style तथा मार्केट में मांग के ऊपर भी car loan intrest rate में फर्क देखने को मिलता हैं.


बात करें SBI Car Loan की तो 8.70% से लेकर 9.20% ब्याज डॉ के बीच में आपको Car Loan मिल जाता है। लेकिन यदि आप सस्ता कार लोन लेना चाहते हैं। तो आपको 2, 3 फाइनेंस कंपनियां और बैंकों से संपर्क करके उनसे Car Loan के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहिए। और फिर जहां से आपको सस्ता लगे वहां से आपको अपनी कार के लिए लोन लेना चाहिए।

Car Loan आपको कितनी अवधि के लिए मिल सकता है? For how long can you get a car loan?

आमलोगों में बढ़ती कार की डिमांड के बाद सारे बैंकों ने अपनी Car Loan के अवधि को बढ़ा दी हैं. अब कोई भी व्यक्ति जब loan on car लेता हैं तो उसकी आविधि 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक का लोन प्रदान करता है. कोई ग्राहक जितना कम अवधि के लिए ऑटो लोन लेगा ,तो EMI की राशि उतनी ही ज्यादा होगी. और साथ मे bank intrest rate भी कम होगी.लेकिन आप ज्यादा अवधि के लिए लोन लेंगे तो अवश्य ही ईएमआई राशि उतनी कम होगी. औऱ car loan Intrest rate अधिक होगी।

ये भी पढ़ें:- Education Loan कैसे मिलता है कितनी है ब्याज दर, क्या है प्रक्रिया, जानिए loan से जुड़ी सारी जानकारी-

क्या मैं कार लोन चुकाने से पहले अपनी कार बेंच सकता हूं? How to sell a car with a loan.

जी नही बिल्कुल नहीं आप bank से ली हुई कार का लोन चुकाने से पहले आप अपनी कार को नही बेच  सकते हैं.

क्या पुरानी कार के लिए लोन ले सकते हैं? Can I take a loan for a used car?

क्या पुरानी कार के लिए लोन ले सकते हैं? Can I take a loan for a used car?


जी हां बिल्कुल आप पुरानी कार या ऑटो के लिए बैंक से loan apply कर सकते हैं. वर्तमान समय में SBI,HDFC Bank  ,ICICi Bank  जैसी बैंक से आपको 5 साल पुरानी कार खरीदने पर भी लोन प्रदान किया जाता है.

क्या कार लोन भुगतान करने पर टैक्स में छूट मिलती है?

जी नही  Car Loan की समय समय पर भुगतान करने पर  bank आपको किसी भी प्रकार का टैक्स बेनिफिट का लाभ नहीं देता हैं. परन्ति आप उस bank का एक अच्छा customer जरूर बन जाते है.

कार लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए –

Car Loan या auto loan लेते समय आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए ।

◆कार लोन लेते समय आपको अलग अलग जगहों से उस कर का मूल्य जान लेने चाहिए।

◆प्रत्येक कार डीलर को कार औऱ bank द्वारा काफी ज्यादा कमीशन मिलता है तो आप उस कार डीलर पर कुछ छूट देने के लिए दबाव डाल सकते हैं.

◆आप कार डीलर से नगद छूट के बदले में कार ऐसेसरीज ज्यादा से ज्यादा लेने की कोशिश करें जैसे – सीट कवर, म्यूजिक सिस्टम आदि।

◆कार लोन लेते समय आप कार डीलर से बीमा न कराए क्योंकि यह थोड़ा महंगा पड़ सकता है. आठ आप अपने कार का  बीमा आप खुद से ऑनलाइन अथवा किसी दूसरी जगह से कराना चाहिए।

Car Loan लेते समय ध्यान रखें कि कार की कीमत को कम करने की कोशिश करें।

◆मुफ्त में सामान और सेवाएं ज्यादा से ज्यादा प्राप्त करने की कोशिश करें।

◆कार डीलर के उर दबाव डालकर आप intrest rate को कम कराने की कोशिश करें। इसके अलावा आप जभी कार लेने जाए तो प्रोसेसिंग फीस, प्री पेमेंट चार्ज इत्यादि भी कम कराने की कोशिश करें।

कार लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक डोकोमेंट्स  –Documents required to get a car loan –

Car Loan या auto loan प्राप्त करने के लिए आपको इन निम्नलिखित आवश्यक डोकोमेंट्स को देना अनिवार्य है-

●आपका जिस बैंक में खाता है उसका पिछले 6 महीने का बैंक खाता विवरण

●पासपोर्ट साइज की दो रंगीन फोटो

●आय का प्रमाण पत्र जो ब्लॉक् द्वारा बनाया गया हो

●बिजनेस मैन वालों के लिए पिछले 2 वर्ष की आय का विवरण

●पहचान के प्रमाण पत्र – पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक।

●आवासीय प्रमाण पत्र / राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली बिल, आदि में से कोई एक।

कितनी उम्र के व्यक्ति का Car Loan प्राप्त कर सकते हैं?

21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच का व्यक्ति Car Loan प्राप्त कर सकता है।

Instant Car Loan Kon Deta Hai

Instant car loan कुछ बैंकिंग वेबसाइट और कुछ ऑनलाइन एप्स के द्वारा प्रोवाइड किया जाते हैं जो इस प्रकार हैं :

SBI (yono App)

ICICI (imobile App)

Canara

PNB

UCO

कोटक महिंद्रा बैंक

HDFC

पूछा जाने वाले प्रश्न:-

कार लोन क्या है?

यह एक प्रकार का personal loan है जिससे आप किसी भी नयी या पुरानी कार खरीदने के लिए किसी भी bank apply on loan ले सकते है.

मैं कार लोन कितना ले सकता हूँ?

कार लोन आप कार की कीमत का 80 से 90% लोन प्राप्त कर सकते है.

कार लोन किसके द्वारा प्राप्त कर सकते है?

Auto loan आप किसी भी सरकारी बैंक या प्राइवेट कम्पनी से ले सकते है.

कार लोन लेने पर कितना ब्याज देना होगा?

कार लोन पर आपको बैंको को को 8 -9 % intrest rate देना पड़ सकता है.

कार लोन लेने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?

कार लोन लेने अप्लाई करने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष होनी चाहिए।

How to get a loan for a car लोन के साथ कार कैसे बेचें

लोन के साथ कार को नहीं बेच सकते है।

कार लोन का पुनर्वित्त कैसे करें How to re finance car loan

बैंकों से सम्पर्क करें।

कार लोन कैसे काम करते हैं How do car loans work

कार लोन वार्षिक ब्याज दर पर काम करता है

खराब क्रेडिट क्या मैं अपने कार ऋण का पुनर्वित्त कर सकता हूं How to get a car loan bad credit

नहीं कर सकते हैं

How to sell a car with a loanलोन के साथ कार कैसे बेचें.

हमारे साइट्स पर आने के लिए आपका धन्यवाद!


Conclusion:- घर बैठे कार लोन औऱ ऑटो लोन कैसे ले,कैसे अप्लाई करें, कहा से कार लोन औऱ ऑटो लोन प्राप्त करें का यह यह सम्पूर्ण जानकारी कैसा लगा। क्या यह How to get car loan and auto loan sitting at home, how to apply, from where to get car loan and auto loan in hindi का यह जानकारी आपके लिए पर्याप्त है. और अगर है तो आप हमें अपने विचार कमेंट कर बताएं। हम आपके हर एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए तैयार है।

औऱ भी पढ़ें-

सोशल मीडिया एप्पस से घर बैठे पैसा कैसे कमाये | How to Earn Money From Social Media App in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *