Mussoorie Lake Uttrakhand : उत्तराखंड का सबसे लोकप्रिय मसूरी झील का मसूरी ट्रिप में करे दीदार-

Mussoorie Lake:- मसूरी में घूमने का जगह में से एक हैं मसूरी झील।हमारे देश में गर्मी का जैसे ही मौसम  आता है. भारत के विभिन्न क्षेत्रों के पर्यटक पहाड़ी राज्यो की ओर टूर पर निकलते हैं, जहां ख़ूबसुन्दर प्रकृतिक हिल स्टेशन के रोमांचक यात्रा करते हैं. औऱ जलप्रपात, झील,पहाडी नदियों में नौकायन, तैराकी, पैराग्लाइडिंग का मजा लेते हैं. यदि आप भी मसूरी ट्रिप पर जाने वाले हैं तो आपको मसूरी लेक रूर जाना चाहिए. तो आइए जानते हैं मसूरी झील उत्तराखंड पर्यटन यात्रा के बारे में-

    मसूरी झील, उत्तराखंड के बारे में पूरी जानकारी Mussoorie Lake , Uttrakhand in hindi India

    Mussoorie Lake Uttrakhand : उत्तराखंड का सबसे लोकप्रिय मसूरी झील का मसूरी ट्रिप में करे दीदार-
    Photo-Mussoorie Jheel

    Mussoorie Jheel उत्तराखंड राज्य के देहरादून मसूरी में पड़ता है. अगर आप उत्तराखंड के देहरादून टूर पर निकले हैं तो आपकी यात्रा बिना  इस झील के बिना अधूरी है. यह एक झील मानव निर्मित झील है. यह झील मसूरी के खूबसुंदर तुन घाटियों के बीचों बीच स्थित हैं. जहा चारो तरफ पहाड़ ही पहाड़ और नीला आसमान में चमकती धूप के बीच में आप भरपूर प्रकृति का  आनंद उठा सकते हैं. यहां पर्यटक वैसे सालों भर आते हैं. परन्तु गर्मियों यहां अलग ही नजारा देखने को मिलते हैं।

    मसूरी हर समय आने वाले पर्यटकों से अंदाजा लगा सकते हैं . कि यह कितना ख़ूबसुन्दर स्थान है. ठंड के मौसम में पर्यटक अपने परिवार या दोस्त के साथ पिकनिक मनाने आते हैं तो वहीं गर्मियों के मौसम में आपको यहां के झीलों में नौकायन, तैराकी,और सुंदर घाटियों का अद्भुत दिलकश नज़ारों का आनंद उठान आते हैं..

    मसूरी का झील में तैरती हुई ख़ूबसुन्दर पक्षियों के साथ अपनी तसवीर ले सकते हैं .इस झील के आसपास कई सारी दुकान उपलब्ध हैं. जहां से आप खाने पीने का सम्मान ले सकते हैं,और साथ में इसके बगल में स्थित दून घाटी के प्रकृति  नज़ारों का आनंद उठा सकते हैं।

    मानव निर्मित मसूरी झील के विषय में–

    ( Mussoorie Lake)मसूरी झील एक मानव निर्मित झील है– इसका निर्माण कुछ वर्ष पूर्व उत्तराखंड सरकार के – देहरादून सिटी बोर्ड विकास प्रधिकरण द्वारा बनाया गया वं आने वाले पर्यटकों को देखते हुए इसे विकसित किया गया।

    इन्हें भी पढ़ें;-20+ मसूरी की यात्रा और पर्यटन स्थल – Places To Visit In Mussoorie Tour Plan in hindi

    देहरादून, मसूरी में घूमने वाली स्थान-Mussoorie Tourism Me Ghumne Layak Places In Hindi

    यहां पर्यटकों के लिए पैडल-बोट की व्यवस्था है। जिससे आप ऊंचे-ऊंचे हरेभरे पहाड़ों के बीचों बींच घाटी में बोटिंग का आनंद ले सकते हैं। यहां पर आकर यहां के पहाड़ों पर एडवेंचर बाइकिंग कर सकते है .जिस कारण इसे  एडवेंचर स्पोर्ट्स कहते हैं .इसके अलावा बच्चों के लिए 3D  हाउस, हॉन्टेड हाउस तथा एडवेंचर बाइकिंग आदि की सुविधा भी उपल्ब्ध है. जिसे बच्चे बहुत मस्ती करते हैं। तथा युवाओं वं नवजवानों के लिए इस पहाड़ो पर पैराग्लाइडिंग जैसी एडवेंचर करने को मिलता हैं . जिसकी ऊंचाई करीब 550 मीटर है। सैलानी मसूरी झील से दून-घाटी वं उसके आस- पास के पहाड़ो पर बनी गाँवों का सुंदर दृश्य देख सकते है. जो अत्यंत ही लुभावनी लगती हैं।

    मसूरी झील कहा स्थित है Mussoorie Jheel Kaha Hai in hindi

    मसूरी झील मसूरी-देहरादून रोड पर स्थित है.जिस वजह से देहरादून मसूरी जाने वाले पर्यटक यहां जरुर जाते हैं.यह स्थान सालोभर खुली रहती हैं, यहां ख़ूब सुन्दर तिब्बती लोगों के द्वारा बनाई हुई वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं। यहां पर आपको बोटिंग,पैराग्लाइडिंग,3D हाउस, हॉन्टेड हाउस तथा एडवेंचर बाइकिंग आदि सब के लिए अलग अलग पैसा देना पड़ेगी।

    मसूरी कैसे जाएं।Mussoorie Lake kaise Jaye in hindi

    यहां आने के लिए पर्यटकों को बस,पास ही में हवाई अड्डे मौजूद हैं, जिनके माध्यम से आप देहरादून या नैनीताल होते हुए मसूरी पहुंच सकते हैं।

    हवाई यात्रा से

    यदि कोई पर्यटक मसूरी फ्लाइट से जाना हैं तो उसके लिए उस पर्यटक को देहरादून का जॉली ग्रांट हवाई अड्डा, पहुँचना होगा. मसूरी से देहरादून ( Dehradun to Mussoorie Jheel distance) हवाई अड्डे की दूरी 65 km हैं और यही सबसे निकटतम हवाई अड्डा है।

    सड़क मार्ग से-

    यदि आप सड़क मार्ग से मसूरी जाना चाहते हैं तो उसके लिए आप दिल्ली नैनीताल या देहरादून पहुंच जाएं। यहां से किसी भी प्रकार के बस से मसूरी ट्रिप के लिए पहुंचे सकते हैं।

    रेल मार्ग से –

    रेल मार्ग से मसूरी पहुचने के लिए आपको मसूरी से  60 km दूर देहरादून का रेलवे स्टेशन पहुँचना होगा, क्योंकि यह मसूरी का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन है.

    इन्हें भी पढ़ें;-लोकटक झील (Loktak Lake); दुनिया का एक मात्र तैरती हुई झील

    हमारे साइट पर आने के लिए आपका बहुत धन्यवाद !

    आज का यह लेख उत्तराखंड राज्य के मसूरी हिल स्टेशन फेमस मानव निर्मित झील मसूरी झील ( Mussoorie Jheel) के बारे में हैं. मसूरी टूर के बारे मे यह जानकारी आपको कैसा लगा। क्या यह Mussoorie Lake , Utrakhand का यह जानकारी आपके लिए पर्याप्त है.यदि आपको मसूरी से  जुड़ी हुई कोई औऱ जानकारी हो तो आप हमें बताएं, हम उसे update करेंगे।

    और भी पढ़ें;- लेह-लद्दाख (Leh-Ladakh) भारत में अगस्त -सितम्बर में घूमने के लिए दुनिया के बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट में से एक-

    Beautiful Waterfalls in Arunachal Pradesh| || अरुणाचल प्रदेश की शीर्ष 6 ख़ूबसुन्दर लोकप्रिय झरना

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *