Highest Railway bridge : दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल भारत में बनकर हुआ तैयार, एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा-

indian railway news: हमारे देश भारत में आप जहा देखो वहां कुछ न कुछ नया जरूर मिलेगा। यह बात सत्य है कि गुलामी के जंजीरों में वर्षो तक जकड़े रहने के कारण पिछले कई सालों से अथक प्रयास के बावजूद भी भारत कई सारी क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ है. लेकिन अब यह बात नहीं है . मौजूदा कुछ सालों से भारत में कई सारी ऐतिहासिक कार्य हुए . और दुनिया के लिस्ट में उस क्षेत्र में प्रथम स्थान में बनाया .आज का यह लेख भी कुछ वैसा ही है.भारत में दुनिया का (Highest Railway bridge)  सबसे ऊंचा रेलवे पुल बना रहा है . जो इस वर्ष तक बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा . तो आइए जानते हैं इस indian railway रेलवे ब्रिज के बारे में-

Highest Railway bridge : दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल भारत में बनकर हुआ तैयार, एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा-


भारत का सबसे ऊंचा रेलवे पुल की जानकारी India’s highest railway bridge information in hindi

highest railway bridge: देश के जम्मू-कश्मीर राज्य के कौड़ी-रियासी इलाके में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे  ब्रिज बन रहा है। वैसे तो यह इलाका काफी छोटा जगह है और उतना लोग जानते भी नही है लेकिन अब यह इलाका इस रेलवे ब्रिज के कारण प्रसिद्ध हो गया है।यह एक आर्क ब्रिज हैं यानी इंद्रधनुष के आकार का।यह रेलवे पुल जम्मू-कश्मीर राज्य के फेमस चिनाब नदी पर बन रहा है, इस ब्रिज को बनाना अपने आप को चैलेंज करना जैसा है.

और इस कारण से यह भारतीय रेलवे का अब तक का सबसे बड़ा वँ कठिन प्रोजेक्ट होगा.जिसके बन जाने के बाद भारत के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ जाएगा यह  आर्क ब्रिज, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज हैं. इस आइकॉनिक रेलवे आर्क ब्रिज Iconic Railway Arch Bridge का निर्माण कोंकण रेलवे कर रहा है. जिसकी कुल लम्बाई 1315 मीटर हैं. जबकि नदी के तल से इस पुल की ऊंचाई 359 मीटर है. तो वही इस ब्रिज के एक तरफ लगे सभी पिलर की ऊंचाई करीब 131 मीटर है.

इस आइकॉनिक रेलवे आर्क ब्रिज का सबसे बड़ा खास बात यह है कि दुनिया के सात अजूबा में से एक पेरिस के एफिल टॉवर से भी 40 मीटर ऊंचा यह पुल बन रहा है।तथा इस ब्रिज के पिलर की ऊंचाई 131 मीटर है.जो भारत के राजधानी दिल्ली में स्थित कुतुबमीनार से भी कहीं ज्यादा है. वैसे वर्तमान समय में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज ( highest railway bridge of world ) चीन के बेपेजिंयाग नदी पर स्थित हैं ।जिसकी ऊंचाई 275 मीटर है।

जम्मूकश्मीर के चिनाब नदी पर बन रहा इस आइकॉनिक रेलवे आर्क ब्रिज   Iconic Railway Arch Bridge  का दूसरा सबसे बड़ा खास बात यह है कि यह पुल ऑनलाइन मॉनिटरिंग तथा वॉर्निंग सिस्टम से पूर्ण रूप से लैस होगा. इसमें कई तरह के सेंसर भी लगे होंगे। ताकि भविष्य में कभी किसी भी प्रकार की कोई खराबी आने पर या खतरे पर तुरंत पता लग जाएगा.इस रेलवे पुल में रोप-वे लिफ्ट की सुविधा भी होगी।

यह पुल इंद्रधनुष यानी अर्ध चंद्राकार के आकार में बन रहा है।जो देखने में भी काफी सुंदर प्रतीत होगा। इस ब्रिज के चारो तरफ ख़ूबसुन्दर हिमालय पर्वत का घाटी होगा और निचे बहता हुआ चेनाब नदी।जो इस रूट से जाने वाले यात्रियों का मन मुग्ध कर देगा। यह रेलवे पुल हर बात में ग्लोबल इंजीनियरिंग के लिए मिसाल होगा. जिसपे शुरुआत में 100 किमी. की रफ्तार से ट्रेन दौड़ सकेगी. जिसकी जानकारी भारतीय रेलवे बोर्ड वँ भारत के रेलवे मंत्रालय ने अपने आधिकारिक वेबसाइट तथा ट्वीटर के जरिये दिया।
ये हैं लिंकः- https://twitter.com/RailMinIndia/status/1370686879784263683?t=yjSbBRPD_kHlyyFYL0CC-w&s=08

आपको हम यह बताते चलें कि इस पुल को बन्नाने का प्लान दशकों से किया जा रहा था लेकिन कई सारी समस्याओं के कारण बन नही पा रहा था।फिलहाल इस पुल पर वर्ष 2016 से कार्य चल रहे हैं जो अगले साल 2022 में पूरा होगा।इस ब्रिज का निर्माण उधमपुर- श्री नगर -बारामूला रेलवे लिंक परियोजना के तहत किया जा रहा है, ताकि देश के बाकी राज्यो वँ क्षेत्रों से इस इलाकों को भी जोड़ा जा सके। इस आइकॉनिक रेलवे आर्क ब्रिज को बनाने में करीब 1400 करोड़ रुपए बताई जा रही है .

ये भी पढ़ें- देश का दूसरा वं बिहार का पहला स्काई वॉक ग्लास ब्रिज राजगीर, जानें पूरी जानकारी-

दुनिया की सबसे ब्रिज की ख़ास बातें Highlights of the world highest railway Bridge in hindi

दुनिया की सबसे ब्रिज की ख़ास बातें Highlights of the world highest

भारतीय रेलवे का दावा है कि इस ब्रिज को आतंकरोधी के साथ साथ भूकम्प रोधी भी बनाया गया है, जिससे भविष्य में कभी आतंकी बम विस्फोट धमाके या भूकम्प जैसी घटनाओं से इसपे कुछ असर नहीं पड़ेगा।इस पुल की आयु 120 वर्ष रखी गई है।इस ब्रिज के  निर्माण में 28,660 मिट्रिक टन स्टील लगी है. तथा इसमें लगयी गयी आर्च का कुल वज़न 10,619 मिट्रिक टन है. इस आर्च की लम्बाई 467 मीटर वर्टिकल है और 550 मीटर हॉरिज़ॉंटल है. चिनाब ब्रिज की कुल लम्बाई 315 मीटर यानी 1.315 किलोमीटर है.

भारतीय रेलवे से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी Some important information related to Indian Railways in hindi

क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे लंबा रेलवे ब्रिज कौन सा है, भारत का सबसे लंबा रेलवे पुल बोगीबील  (bogibeel  bridge in assam) हैं. इस पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2019 में हुआ . यह पुल असम के डिब्रूगढ़ में ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाया गया है. तो वहीं भारत के सबसे खतरनाक रेलवे ब्रिज पंबन ब्रिज ( pamaban bridge) हैं, जिसकी कुल लंबाई 6,776 फीट है. यह पुल भारत के दक्षिण भारत राज्य तमिलनाडु के रामेश्वरम में समंदर में बनायी गयी है. इस पुल को दुनिया के सबसे खतरनाक ब्रिज में गिना जाता है. जो चेन्नै-रामेश्वरम रेलमार्ग का हिस्सा है.

Q. भारत का सबसे बड़ा झील रेलवे पुल।India,s biggest lake railway bridges.

गोविंद सागर झील,हिमाचल प्रदेश में बन रहा है सबसे बड़ा झील रेलवे पुल।


हमारे हिंदी साइट्स “भारत की बात” पर आने के लिए आपका धन्यवाद!


Conclusion:- भारतीय रेलवे द्वारा बनाई गई दुनिया की सबसे ऊंचे रेलवे पुल की जानकारी आपको कैसा लगा, क्या यह Indian Railway की Highest Railway bridge of world का जानकारी आपके लिए पर्याप्त है. और अगर है तो आप हमें अपने विचार कमेंट कर बताएं। हम आपके हर एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए तैयार है।

औऱ भी पढ़ें:-

शारदा पीठ मंदिर के बारे में

Indian Railway की एकलौती ट्रेन जिसमें 73 साल से मुफ्त यात्रा कर रहे हैं लोग, न लेते हैं टिकट न होती है चेकिंग !

दुनिया में 10 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक 10 Most Dangerous Railway Tracks in The World

Dudhsagar Falls: मॉनसून में चार चांद लगाने वाले दूधसागर जलप्रपात के बारे में जाने पूरी जानकारी-

भारत के 10 प्राकृतिक आश्चर्य जनक स्थान के नाम वं पूरी जानकारी  (Information Of 15 Amazing Natural Wonders Places Of India In Hindi)

भारत का स्विट्जरलैंड कोडाइकनाल पर्यटन स्थल घूमने की जानकारी – Kodaikanal Tourism Information In Hindi

The Last Village of India: भारत का आखिरी गांव प्राप्त है भगवान शिव का आशीर्वाद, जहा पैर रखते ही व्यक्ति हो जाता अमीर

बड़ा बाग, जैसलमेर का जानकारी:- Bada Bagh Jaisalmer Information In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *