Haunted Fort :- जानिये भारत के 9 सबसे डरावनी किले के बारे में… जहा सरकार भी जाने से डरती हैं-

आज का यह लेख देश के प्राचीन ऐतिहासिक किले की हैं. जिसे आज किसी न किसी कारण वश उनमें से कुछ किले अब डरावनी रहस्यमयी बनी हुई हैं. औऱ ऐसे रहस्यमयी ऐतिहासिक भूतिया किले के बारे में, जनना तो सब कोई चाहता है. लेकिन वहां कोई जाना तो नही चाहता . बात है देश के सबसे (Haunted Fort ) भूतिया डरावनी किले की. वैसे तो हमारे देश में एक नही बल्कि कई हजार राजाओं महाराजाओं द्वारा बनाई गई अनेकों ऐतिहासिक फोर्ट ,महल हैं, लेकिन आज हम अपने पाठकों को भारत के 9 सबसे डरावने भुतहा किलो की विषय में बताने जा रहा हूँ. जहा हर कोई तो नही जाना चाहता हैं ,परन्तु कुछ ऐसे एडवेंचर प्रेमियों इतिहास प्रेमियों को ऐसी जगह जाना अतन्यन्त ही अच्छा लगता है। तो आइए जानते है-डरावनी किले के बारे में —

भानगढ़ किला अलवर –why Bhangarh Fort is Haunted fort in Hindi

भानगढ़ किला अलवर ,राजस्थान

भारत के सबसे ज्यादा डरावनी किले की जानकारी Haunted Fort Of India In Hindi

1. भानगढ़ किला अलवर –why Bhangarh Fort is Haunted fort in Hindi

भानगढ़ किला राजस्थान के अलवर जिले के अरावली पर्वतमाला में सरिस्का राष्ट्रीय अभ्यारण्य की सीमा पर स्थित हैं. भानगढ़ किला को भारत का सबसे रहस्यमयी वँ डरावनी किले के रूप में जाना जाता हैं. यह अलवर जिले का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप फेमस हैं. यहां हर माह भूत प्रेत की एक नयी कहानी बनती रहती हैं और घटित होती रहती हैं. यही कारण है कि यह किला हमेशा चर्चा में बना रहता है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण औऱ राज्य सरकार ने इस किले में रात के समय पर्यटकों वँ किसी भी स्थानीय लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा रखी है।

2. चुनारगढ़ का किला उत्तर प्रदेश – Chunargarh Fort Uttar Pradesh in Hindi

चुनारगढ़ का किला उत्तरप्रदेश में स्थित हैं, यहां कोई भी सैलानी अकेले नहीं जा सकता।चुनारगढ़ का किला उतर भारत के सबसे प्राचीन किलों में से एक है जो एक मृत पहाड़ी पर बनी हुई हैं.इस किले को भुतहा किले के साथ साथ रहस्मयी किला भी कहा जाता है, जिसका एक नही बल्कि कई सारे साक्ष्य आज भी जिंदा है. इस ऐतिहासिक किला का निर्माण बलुआ पत्थर से हुआ है और पत्थर के प्रत्येक हिस्से पर किसी न किसी व्यक्ति या स्त्री का चिन्ह अंकित है, ये चिन्ह क्यों अंकित है आज तक इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हुई।इसके अलावा यहां के आस पास के लोगो का कहना है कि  योगिराज भतृहरि ने यही समाधी ली थी.औऱ उनकी आत्मा भी यही है, जिस कारण रात के साथ साथ दिन में भी डरावनी आवाजे सुनाई देती है।

ये भी पढ़ें- हरिहर फोर्ट,नासिक की जानकारी

3. गोलकोंडा किला –Golconda Fort Haunted Fort Hyderabad in Hindi

गोलकोंडा किला –Golconda Fort Haunted Fort Hyderabad in Hindi

Golconda fort Hyderabad, India

गोलकोंडा का किला आंध्रप्रदेश के राजधानी हैदराबाद से 10 km की दूरी पर है, जिसके पास में ही प्रसिद्ध वहां का हुसैन सागर झील स्थित हैं. इस किले का निर्माण 13वी सदी में हुआ।जिस पर एक के बाद कई राजाओं ने राज्य किया. गोलकोंडा किला में घटित घटनाएं की कोई इतिहास उपलब्ध तो नही है लेकिन जब भी कोई व्यक्ति इस खूबसूरत किले में रात में जाता है तो एक साथ कई नर्तकियों की डांस करते हुए परछाई नजर आती हैं,यहां तक एक फ़िल्म शूटिंग के दौरान भी ऐसी घटनाएं घटित हुई थी. तभी से इसे भुतहा किला कहा जाने लगा।

Harihar Fort Nashik History:- देश के सबसे खतरनाक किले में से एक हरिहर किला,घूमने की पूरी जानकारी:

4. गढ़कुंडार का किला मध्यप्रदेश – Garh Kundar Fort Madhya Pradesh in Hindi

गढ़कुंडार का किला” भारत के राज्य मध्यप्रदेश के जिला निवाड़ी में स्थित हैं. यह किला भारत का सबसे ज्यादा भुतहा डरावने किलों में से एक हैं.वैसे तो इस किले से जुडी कई सारी दंत कथाएं प्रचलित हैं जो काफी प्राचीन समय में घटित हुई थी परन्तु बीते 15 से 20 वर्षो के दौरान कई रहस्मयी घटना घटी। यहां के लोकल निवासी का कहना है कि गांव के एक लड़की की शादी में आये हुए बराती को इसी किले में रात को विश्राम करने के लिए ठहराया गया था.

लेकिन सुबह मेंकिसी भी बराती कोई जानकारी उपलब्ध नहीं था। 100 के संख्या में आये सभी बराती गायब हो गए। जिनका आजतक कोई भी जानकारी सामने नही आया। ऐसा कहा जाता है कि इस ऐतिहासिक किले का निर्माण करीब 400 वर्ष पूर्व हुई थी और तभी से इस ऐतिहासिक दुर्ग में कई सारे राज वँ रहस्य आज भी दफन है जिन पर से अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है। 

ये भी पढ़ें- ये है देश के कुछ महत्वपूर्ण ऐतिहासिक किले….जिन्हें भारत का शान कहा जाता है-

5. रोहतास गढ़ का किला बिहार Rohtash Garh Fort Bihar in Hindi

रोहतास गढ़ का किला बिहार Rohtash Garh Fort Bihar in Hindi

रोहतास गढ़ का किला बिहार

रोहतास गढ़ का किला बिहार के रोहतास जिले में स्थित हैं. यह एक काफी प्राचीन किला हैं, जिसमे कई सारे सुरंग वँ रहस्य आज भी हैं.प्राचीन समय में इस किले में मौजूद खजाना को लूटने के लिए कई बार मुस्लिम लुटरों द्वारा हमला किया गया था. और उस दौरान हजारों लोगों की जान भी गवानी पड़ी थी . इन सब के आलवा भी इस किले में घटनाएं घटी और आज भी घटित होती रहती हैं. ऐसा कहा जाता है कि इस किले के दीवार से अचानक खून की बूंद टपकने लगती हैं और मनुष्यों की रोने की आवाज आने लगती हैं. कजिस कारण से इस किले को भारत के डरावने किले में शामिल किया गया है।

6. ग्वालियर किला मध्यप्रदेश – Gwalior Fort Madhya Pradesh in Hindi

ग्वालियर के किला को भला कौन नही जनता हैं, यह एक भारत का सबसे प्रसिद्ध वँ विशाल किले के साथ ही साथ डरावनी भुतहा किला भी है. यह मध्यप्रदेश राज्य का प्राचीन किले में से एक हैं.इस किले का निर्माण से जुड़ी हुई कई दंत कथाएं प्रचलित है लेकिन कोई इस किले से जुड़ी निर्माण की सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है,

यहां के लोगों का कहना है कि इस डरावने किले का निर्माण किसी जिन ने राजपूत राजा के कहने पर रातों रात कर दी थी.ताकि वह अपने राज्य के खजाने को रहस्यमय ढंग से छुपा सके।जिसे लेकर कई खोजकर्ता वँ इतिहासकार का दावा है कि गवालियर के किले में कई लंबी सुरंग वँ सोने चांदी हीरे जवाहरात का खजाना तथा तयखानो को छुपाए गए हैं।

7. नाहरगढ़ किला जयपुर – Nahargarh Fort Haunted Jaipur In Hindi

नाहरगढ़ किला जयपुर – Nahargarh Fort Haunted Jaipur In Hindi

नाहरगढ़ किला जयपुर ,राजस्थान

आगर आप जभी कभी राजस्थान के जयपुर यात्रा पर जाएं तो आप वहां के प्रसिद्ध औऱ ख़ूबसुन्दर ऐतिहासिक फोर्ट नाहरगढ़ किला अवश्य जाए। यह किला काफी ही सुंदर वँ भव्य हैं, जहा भारतिय से ज्यादा विदेशी पर्यटकों की भीड़ लगी रहती हैं. इसका निर्माण राजपूत महराजा सवाई राजा मान सिंह ने अपनी रानियों के लिए करवाया था. वर्ष 1999 के भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान यह किला अपनी काफी योगदान दिया था.

नाहरगढ़ किला को भूतिया किला और डरावनी किले भी कहा जाता है, इस किले को लेकर कहना है कि जब महराजा सवाई राजा मान सिंह की असमय मृत्यु हो गई थी तो उनकी आत्मा तब से इसी किले में भटकती हैं।जहा पर पेरानॉर्मल जैसे कई एक्टिविटीज़ देखी गयी है।यहां अचानक से हवा बहने लगती कभी ठंड कभी गर्मी पड़ने लगती हैं।

ये भी पढ़ें- कुम्भलगढ़ किला राजस्थान:: जहां अवस्थित हैं दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवाल

8. असीरगढ़ का किला – Asirgarh Fort in Hindi

असीरगढ़ का किला मध्यप्रदेश राज्य के बुरहानपुर जिले से 20km दूर सतपुड़ा की पहाड़ियों पर स्थित हैं.यह किला भारत नही बल्कि दुनिया का अभेद ,अपराजित किला कहा जाता हैं.इस किले पर कई बार विदेशी लुटेरों द्वारा हमला किया गया लेकिन आजतक कोई विजयी नही हुआ। इस किले में एक 20km करीब लम्बा एक सुरंग हैं जो बुरहानपुर तक जाती हैं. 

जिसके पास में ही भगवान शिव की एक प्राचीन ‘गुप्तेश्वर महादेव मंदिर’ है .जिसे लेकर कहा जाता है कि महाभारत काल के गुरु दोर्णाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा इस महादेव मंदिर में प्रति दिन पूजन करने के लिए आते हैं।इस किले की अजीबो गजीब हरकतों वँ अलग अलग कई कारणों से रात्रि के समय इस किले के नजदीक भी कोई जाने का साहस नहीं करता है.इसी कारण इसे डरावनी किले में शामिल किया गया है।

9. पन्हाला किला – Panhala Haunted Fort in Hindi

पन्हाला किला – Panhala Haunted Fort in Hindi

पन्हाला किला,महाराष्ट्र

पन्हाला किला महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर के उत्तर- पश्चिमी में स्थित है। है. यह एक ऐतिहासिक सु- प्रसिद्ध किला हैं. जिसने कई बड़े युद्ध को झेला हैं, महसूस किया है,देखा है. सम्पूर्ण दक्खन प्रान्त में पन्हाला का किला सबसे बड़ा वँ विशाल किला है। तथा भारत के टॉप 20 बड़े किले में भी इसका स्थान है. पन्हाला किला पर कई राजाओं ने अपना आधिपत्य जमाया।इसमें बहमनी और आदिल शाही तथा यादव राजवंश ने कई वर्षों तक राज्य किया।उसके बाद हिन्दू राजा शिवाजी महाराज ने इस किले पर अपना आधिपत्य जमा लिया। लेकिन बाद में यह किला अंग्रेजों के हाथ भी लग गया था।और उसने राज्य किया।

इस किला की सांप की तरह टेढ़ी मेन्धी बनावट के कारण इसे ‘सांपों का किला’ भी कहा जाता है. जहा पर कई सारे हिंदी फिल्मों की शूटिंग भी हुआ है.इस किला में एक 22 km लम्बी सुरंग भी बनी हुई है जो एक जूना राजबाड़ा में स्थित कुलदेवी तुलजा भवानी मंदिर के पास निकलता हैं.यह किला देखने में काफी सुंदर वँ आकर्षक किला हैं परंतु बीते 10 से 15 वर्षो के दौरान भूत प्रेत आदि देखे जाने खबर को आधार मानते हुए एसे भुतहा यानी कि डरावनी किले में शामिल कर दिया गया है।

भारतीय किले से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी-

●आमेर का किला ,मेहरनागढ़ किला, चितौड़गढ़ किला, ग्वालियर का किला,श्री रंगपट्टनम किला,पन्हाला किला , गोलकोंडा किला,लाल किला, सोनार किला भारत का सबसे खूबसूरत किला में से एक हैं।

चित्तौड़गढ़ दुर्ग को भारत का सबसे विशाल किला कहा जाता है। जिसे राजस्थान का गौरव तथा देश के सभी किलों का सिरमौर भी कहते हैं। चितौड़गढ़ किला राजस्थान के चितौड़गढ़ जिले में हैं. जिसे वर्ष 2013 में यूनेस्को ने विश्व विरासत स्थल घोषित किया।

अटेर के किला को भारत का खूनी किला के नाम से जाना जाता है। यह किला मध्यप्रदेश में स्थित हैं.

भारत का सबसे बड़ा किला मेहरानगढ़ किला है जो राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित है.मेहरनागढ़ किले का निर्माण वर्ष 1459 में राव जोधा ने करवाया था.इस किले में कई ख़ूबसुन्दर वँ भव्य महलों का निर्माण किया गया है. यह किला 410 फीट की ऊंचाई पर भी स्थित है।

●भारत में छोटे बड़े सभी किले को मिलाकर कुल 571 किले मौजूद हैं। जिसमें सबसे ज्यादा किला राजस्थान में है।

भारत का सबसे पहला किला ‘ मुबारक’, हैं. जो पंजाब के बठिंडा शहर में स्थित है।मुबारक किला भारत का सबसे प्राचीन किला भी हैं।

मेहरानगढ़ किला भारत का ऊंचा किला हैं।

भारत का सबसे खतरनाक किला प्रबलगढ़ किला हैं जो महाराष्ट्र के माथेरान वं पनवेल के बीच स्थित हैं,इस किले को कलावंती किले के नाम से भी जाना जाता है ।

मदनमहल किला भारत का सबसे छोटा किला हैं जो मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित हैं।

और भी पढ़ें-भारत में खूनी किला के नाम से प्रसिद्ध अटेर का किला( ater ka kila) रहस्यमयी कहानियों को जानें-

हमारे हिंदी साइट्स “भारत की बात” पर आने के लिए आपका धन्यवाद!


Conclusion:- भारत की सबसे डरावनी किले जानकारी आपको कैसा लगा, क्या यह Haunted Fort का जानकारी आपके लिए पर्याप्त है. और अगर है तो आप हमें अपने विचार कमेंट कर बताएं। हम आपके हर एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए तैयार है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *