Harihar Fort Nashik History:- देश के सबसे खतरनाक किले में से एक हरिहर किला,घूमने की पूरी जानकारी:

Harihar Fort: A Dreams and Dares of Blend– क्या आप देश सबसे खतरनाक किले के बारे में सुना है या आप कभी उस किले की यात्रा करना चाहेंगे.यदि आप में साहस हैं और आप विभिन्न प्राकृति जगहों पर ट्रेकिंग करना चाहते हैं, तो एकबार ट्रेकिंग के लिए महाराष्ट्र में हरिहर गढ़ फोर्ट आवश्य जाना चाहिए. हरिहर गढ़ किला देश के सबसे खतरनाक किले में से एक हैं.यह एक बेहद ही प्राचीन औऱ दुनिया की सबसे शक्तिशाली तथा अपराजित किला में से है.इसे हरिहर किला के नाम से भी जानते हैं.

Harihar Fort Nashik History:- देश के सबसे खतरनाक किले में से एक हरिहर किला,घूमने की पूरी जानकारी:


अगर आप एंडबेंचर प्रेमी हैं और साथ में प्रकृति प्रेमी हैं. तो यह लेख आज आपके लिए है. आप इस लेख को पूरा पढियेगा वरना आपको अधूरा ज्ञान ही प्राप्त होगी।हरिहर किला भारत के उन स्थानों पर स्थित हैं. जहां पर पर्यटक एंडबेंचर प्रेमी घूमने-फिरने के साथ साथ ट्रेकिंग का मजा ले सकते है.अगर आप भी खतरनाक स्थानों पर ट्रेकिंग करना चाहते हैं .तो फिर आपको महाराष्ट् में स्थित इस ऐतिहासिक किला को देखने अवश्य जाना चाहिए. औऱ हरिहर किला जाने से पहले वहां की तमाम जानकारी को विस्तार से जान ले –

हरिहर किला नासिक के बारे में जानकारी Information of Harihar Fort Nashik in Hindi

हरिहर फ़ोर्ट महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिला मुख्यालय से 52 किमी दूर इगतपुरी में सह्याद्री पर्वतमाला पर स्थित हैं .यह एक पहाड़ी किला हैं. इस हरिहर फ़ोर्ट को हर्षगढ़ किला तथा हरिहर गढ़ के नाम से भी जाना जाता है. इस किला का निर्माण मुख्य रूप से महाराष्ट्र वँ गुजरात राज्य में व्यापर को स्थापित करने के लिए किया गया था. परंतु अब यह किला प्राकृति प्रेमियों के लिए ट्रेकिंग वँ पर्यटक का स्थल बन गया है.आजकल यह किला महाराष्ट्र राज्य में मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जहा हर साल हजारों पर्यटक खासकर ट्रेकिंग के लिए जाते हैं.

हरिहर किला नासिक का इतिहास History of Harihar Kila Nashik in hindi

हरिहर किला नासिक का इतिहास History of Harihar Kila Nashik in


हरिहर किला का इतिहास 9वीं एव 14 वीं शताब्दी के बीच यादव वंश के राजाओ से शुरू होता है,इस किले का निर्माण व्यापार मार्ग की सुरक्षा के लिए किया गया था। लेकिन कुछ समय के पश्यात यहा ब्रिटिश सेना के साशन साम्राज्य का नियंत्रण के साथ साथ कई राजाओ ने उसपर आक्रमण करके अपना शासन स्थापित किया था। वर्तमान समय में हरिहर किला सिर्फ एक खंडहर के रूप में है और उसका प्रयोग सिर्फ ट्रेकिंग स्थल के रूप में किया जाता है। वैसे तो हरिहर गढ़ यादव कुल के समय यानि 860–1317 के समय का कहा जाता है।

इस हरिहर किला का निर्माण भी उन्हीं यादव राजवंशों ने ही कराया था. 1636 में त्र्यंबक के साथ खान जमाम का शासन था। एव उस समय हरिहर किला का साम्राज्य उत्तर में नर्मदा नदी से लेकर दक्षिण में तुंगभद्रा नदी तक बिछा हुआ था। उस समय महाराष्ट्र, उत्तर कर्नाटक और मध्य प्रदेश के कई विभाग शामिल थे। यहाँ के साम्राज्य की राजधानी देवगिरि यानि वर्तमान का औरंगाबाद जिले का प्रखण्ड दौलताबाद थी।ऐसा कहा जाता है कि यादव राजवंश यहाँ पर पहले  चालुक्य वंश के सामंत थे।

12वीं सदी तक आते-आते चालुक्य वंश का पतन हो गया. जिसके बाद यहां पर यादव राजा भिलमा ने अपना अधिकार को स्थापित किया था. उसके बाद राजा सिम्हना-II ने यादव राजवंश साम्राज्य को बहुत ही ताकतवर बना लिया, जो 14 वीं शताब्दी तक सफल रहा था। Harihar Fort Wikipedia in Hindi.

ये भी पढ़ें-दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल भारत में बनकर हुआ तैयार, एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा-

हरिहर गढ़ किला की बनावट? Harihar Fort Architecture in Hindi

हरिहर किला की बनावट एक प्रिज्म की आकार हैं. परंतु जब आप इस किले के ऊपरी भाग यानी पहाड़ की चोटी से जब देखेंगे तो यह किला चौकोर आकार में दिखाई देता हैं.यह किला दो दिशाओं से 90 डिग्री के कोण में स्थापित है यानी बना हुआ है और बाकी के दो दिशाओं से यह किला 75 डिग्री के कोण में बना हुआ है. हरिहर फोर्ट का निर्माण सह्याद्री पहाड़ के लगभग 170 मीटर की लंबाई पर हुआ हैं. जिसके ऊपर चढ़ने के लिए कुल 179 सीढ़ी का निर्माण हुआ है जो अब काफी पुराना हो गया है.और इस प्रतेयक सीढ़ी की चौड़ाई लगभग 1.5 मीटर तक हैं।

किले के मुख्य द्वार तक पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले 50 सीढ़ियों को चढ़ना होगा। जहां आपको पहले मुख्यद्वार मिलेगा। एक तरफ से इस किला का बनावट अपने आप में अद्भुत हैं.जहा आपको चारो बगल सिर्फ पहाड़ हरियाली वँ शांत वातावरण ही मिलेगा. इस किले के अंदर पीने योग्य एक पानी का कुंड भी मिलेगा.अनेको बड़े बड़े कई दरवाजे इस किले में बनाये गया है जो शायद किसी गुप्त योजना के लिए उपयोग किया जाता होगा. हरिहर फोर्ट में एक भगवान हनुमान जी का भी एक मंदिर हैं. यह किला पूरी तरह सीधी पहाड़ी पर बनी हुई है जिसे आजकल के पर्यटकों को चढ़ने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें-आइये जानते हैं भारत के 9 सबसे डरावनी किले के बारे में… जिन्हें भूतिया किला भी कहा जाता है-

हरिहर किला कहा स्थित हैं Harihar Kila kaha hai in Hindi

हरिहर किला आर्थिक राज्य महाराष्ट्र के नासिक जिला मुख्यालय से लगभग 50 km दूर 3600 फुट की ऊंचाई वाले सह्याद्री पर्वतमाला पर स्थित हैं.वैसे तो महाराष्ट्र में कई ऐतिहासिक डरावनी वँ रहस्यमयी किले मौजूद हैं. लेकिन जब बात ट्रेकिंग की आती हैं. तो उसके लिए आप को 3600 फुट पर स्थित इस बड़े हर्षगढ़ किला पर जाना होगा.यह किला पूरे देश के बाकी सभी किला से बिल्कुल अलग है. औऱ इस किले को बनाने का उदेश्य भी बाकी सभी किले से अलग है. लेकिन आज यह किला खण्डहर बन चुका है. जिसका इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ प्राकृतिक वँ एंडबेंचर प्रेमि करते हैं ट्रेकिंग जैसी गतिविधियों को करने के लिए।

हरिहर गढ़ किला बनाने का उद्देश्य Purpose of building Harihargarh Fort in Hindi

हरिहर फोर्ट क्यों औऱ किसलिए बनाया गया था इस बात की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन समय समय पर इस किले पर अपना आधिपत्य जमाने वाले राजा वँ महाराजा अपने अलग अलग विभिन्न उदेश्य के लिए इस किला का उपयोग किया।

●अधिकांश राजाओ ने इस किले का उपयोग राजपरिवार वँ उनके सदस्यों को गर्मि के मौसम में ठंडक प्राप्त करने के लिए किया था।

●इस किला का कुछ राजाओ ने व्यपार वँ मौसम का हाल जानने के लिए किया था। खासकर वर्षात मौसम का हाल जानने के लिए।

●हरिहर फोर्ट राजपरिवार को दुश्मनों के हमले से बचाने के लिए किया जाता था।

●इस किला को एक वॉच टावर के तौर पर भी इस्तेमाल किया गया था।

हरिहर गढ़ किले के आसपास अन्य दर्शनीय स्थल Other Attractions around the Fort in Hindi

हरिहर गढ़ किले के आसपास अन्य दर्शनीय स्थल


हरिहर फोर्ट के आसपास आप ख़ूबसुन्दर प्राकृतिक नज़ारे का आनंद ले सकते है. तथा शांत वातावरण का भरपूर फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा आप यहां पर बासगढ़ किला, सातमाला, अवध-पट्टा, शैलबारी रेंज, उतावड़ पीक, कालासुबई रेंज, ब्रह्मा हिल्स और वैतर्ना रेंज आदि देख सकते हैं।

हरिहर किला घूमने का सबसे अच्छा समय Best time to visit Harihar Fort in hindi

Harihar Fort Trek: महाराष्ट्र एक उष्णकटिबंधीय राज्य हैं और वहां समंदर पास में ही है. इसलिए वहां ठंड और गर्मी बाकी राज्यो के अपेक्षा शुष्क रहता है. वर्षात का मौसाम छोड़कर . इसी लिए हरिहर फ़ोर्ट आप वर्षात का मौसम छोड़कर किसी भी समय जा सकते हैं लेकिन हम आपको यह सलाह देंगे कि आप सर्दी के मौसम यानी नवम्बर से लेकर फरवरी माह के बीच जा सकते हैं इस समय आप वहां अच्छा सा महसूस करेंगे।

हरिहर फोर्ट तक कैसे पहुंचे How to reach Harihar Fort in Hindi

हरिहर किला आप रेलवे,सडक, तथा हवाई मार्ग से भी पहुंच सकते हैं.

रेलवे मार्ग– रेलवे से हरिहर गढ़ फोर्ट पहुचने के लिए आपको नजदीकी रेलवे स्टेशन नासिक रेलवे स्टेशन पहुचना होगा. जहां से आप टैक्सी के सहायता से harihar fort nasik तक पहुँच सकते है।

सड़क मार्ग– सड़क मार्ग से हरिहर फोर्ट पहुचने के लिए आपको अपने राज्य से नासिक पहुचकर नजदीकी बस स्टैंड कसारा होते हुय आप बस या, टैक्सी के सहायता से पहुंच सकते है।

हवाई मार्ग– हवाई मार्ग से हरिहर किला पहुचने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी हवाई अड्डा छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई पहुचना होगा। जहा सेआप टैक्सी बुक कर हरिहर फोर्ट पहुंच सकते हैं. आपको यह बता दें कि मुंबई हवाई अड्डा से हरिहर फोर्ट की दूरी 178 किमी हैं।

ये भी पढ़ें-भारत में खूनी किला के नाम से प्रसिद्ध अटेर का किला (ater ka kila) रहस्यमयी कहानियों को जानें

भारतीय किले से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी- Some important information related to Indian Fort in Hindi

●भारत में छोटे बड़े सभी किले को मिलाकर कुल 571 किले मौजूद हैं।

● भारत में सबसे अधिक किला राजस्थान राज्य में है।

●भारत का सबसे पहला वँ प्राचीन किला ‘ मुबारक’, हैं. यह किला पंजाब के बठिंडा में स्थित है।

●मेहरानगढ़ किला ,राजस्थान भारत का ऊंचा किला हैं।

●भारत का सबसे खतरनाक किला प्रबलगढ़ किला हैं जो महाराष्ट्र के माथेरान वं पनवेल के बीच स्थित हैं,इस किले को कलावंती किले के नाम से भी जाना जाता है ।

मदनमहल किला भारत का सबसे छोटा किला हैं. यह किला मध्यप्रदेश राज्य के जबलपुर में स्थित हैं।

●आमेर का किला ,मेहरनागढ़ किला, चितौड़गढ़ किला, ग्वालियर का किला,श्री रंगपट्टनम किला,पन्हाला किला गोलकोंडा किला भारत का सबसे खूबसूरत किला हैं।

चित्तौड़गढ़ दुर्ग को भारत का सबसे विशाल किला है। चित्तौड़गढ़ दुर्ग को राजस्थान का गौरव और देश के सभी किलों का सिरमौर कहा जाता है.

●अटेर किला को भारत का खूनी किला के नाम से जाना जाता है।यह किला मध्यप्रदेश राज्य में स्थित हैं.

● भारत का सबसे बड़ा किला मेहरानगढ़ किला है.यह राजस्थान राज्य के जोधपुर शहर में स्थित है.मेहरनागढ़ किला 410 फीट की ऊंचाई पर भी स्थित है।

औऱ भी पढ़ें-हल्दीघाटी युद्ध पर फिर क्यों लिखा जा रहा इतिहास,जानें इस युद्ध में महाराणा प्रताप की जीत हुई थी या हार की असली इतिहास-

पूछा जाने वाला प्रश्न:-

हमारे हिंदी साइट्स “भारत की बात” पर आने के लिए आपका धन्यवाद!


Conclusion:- आज का यह लेख देश के सबसे खतरनाक किले में से एक हरिहर किला के बारे में था. जो एंडबेंचर प्रेमियो के ट्रेकिंग करने के लिए सबसे बेस्ट पर्यटन स्थल में से एक की जानकारी आपको कैसा लगा, क्या यह Harihar Fort, Nashik ,Harihar Kila Trek, Entry Fee,Timing, History, का जानकारी आपके लिए पर्याप्त है. और अगर है तो आप हमें अपने विचार कमेंट कर बताएं। हम आपके हर एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए तैयार है।

औऱ भी पढ़ें:- ये हैं देश की सबसे साफ नदी ,जहा बोट शीशे पर तैरती जैसी दिखती हैं…

Golconda Fort hyderabad: रहस्यों से भरा 400 साल पुराने गोलकोंडा किला,जानें हैरान कर देनी वाली ये बातें:-

भारत के 10 प्राकृतिक आश्चर्य जनक स्थान के नाम वं पूरी जानकारी  (Information Of 15 Amazing Natural Wonders Places Of India In Hindi)

भारत का स्विट्जरलैंड कोडाइकनाल पर्यटन स्थल घूमने की जानकारी – Kodaikanal Tourism Information In Hindi

Dudhsagar Falls मॉनसून में चार चांद लगाने वाले दूधसागर जलप्रपात के बारे में जाने पूरी जानकारी-

The Last Village of India: भारत का आखिरी गांव प्राप्त है भगवान शिव का आशीर्वाद, जहा पैर रखते ही व्यक्ति हो जाता अमीर

बड़ा बाग, जैसलमेर का जानकारी:- Bada Bagh Jaisalmer Information In Hindi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *