Best Camping Site In India; भारत के 10 बेस्ट कैम्पिंग साइट, जहां करीब से प्रकृति का अनुभव प्राप्त होता हैं जानिये कौन सा-

 10 ऐसी. Camping Site कैम्पिंग साइट जो करेंगी आपकी
नजदीक से हिमालय नदियां
झील झरने जंगल देखने की इच्छा को
साकार ।अगर आप शहर के
हल्ला बोल से तंग
चुके हैं और छुटियाँ बिताने
के किसी प्राकृतिक स्थान जाना चाहते हैं तथा वहां रहकर आप कुश समय
व्यतीत करना चाहते हैं तो कैंपिग इसके
लिये बेस्ट ऑप्शन हैं. जहां आप नेचर के
साथ रहकर सुकून के कुछ पल
बिता सकते हैं. हमारे देश भारत में कई ऐसे शानदार
कैपिंग डेस्टिनेशन प्लेस हैं, जिनकी खूबसूरती को देखकर आप
हैरान चकित रह जाएंगे
तो चलिए जानते हैं ,ऐसी 10 बेस्ट स्थान के बारे में।

 

1-पैंगोंग
झील ( लद्दाख ) Camping Site in
Hanging Lake, Laddakh

पैंगोंग
झील भारत के केंद्रशासित प्रदेश
लद्दाख में स्थित हैं. यह झील प्राकृतिक
रूप से चारो बगल
से ऊंची ऊंची पहाड़ियों में स्थित हैं .इस झील की
पानी बहुत ही स्वछ हैं
जिसमें आप अपनी चेहरा
भि देख सकते हैं. पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध
पैंगोंग झील के किनारे कैंपिंग
का अपना अलग ही मजा है।
यहां का नजारा बेहद
ही सुंदर तथा काफी दिलकश होता है। इस खूब सूरत
लदाख के पहाड़ों की
बीच कैंपिंग शायद ही कोई पर्यटक
जिंदगी भर भूल पाए।

 

2 जैसलमेर
( राजस्थान ) Camping
in Jaisalmer Rajasthan

 

जैसलमेर
भारत के राजस्थान राज्य
में पड़ता है. जहां पर चारो तरफ
रेगिस्तान ही रेगिस्तान दिखाई
पड़ता है और उन
सब के बीच राजपूत
राजाओं द्वारा बलुआ पत्थरों से बनवाया गया
किला ,महल ,दुर्ग तथा कि ऐतिहासिक हिन्दू
औऱ प्राचीन जैन मंदिर है. कैम्पिंग करने के लिए यह
स्थान भी बहुत ही
बेस्ट हैं .

यहां
पर सैलानियों के लिए जैसलमेर
के विश्व प्रसिद्ध रेगिस्तान में लग्जरियस कैम्प लगा आनंद लेते हैं.एसके आलवा आप यहाँ पर
ऊंट की सवारी , स्थानीय परम्परा से बनी भोजन
और लोक नृत् का मज़ा
भी ले सकते हैं।

 

3 ऋषिकेश
( उत्तराखंड )
Camping site in Rishikesh Uttarakhand

 

ऋषिकेश
हिन्दुओ का प्रमुख तीर्थ
स्थल में से एक हैं.
जहा हर साल करोड़ों
हिन्दू यहां तीर्थ स्थल का दर्शन करने
आते है, जहां पर कई ऐतिहासिक
मन्दिर धर्मशाला स्थित हैं.

ऋषिकेश
हिमालय की गोद में
बसा हुआ एक मशहूर कैंपिंग
स्थान है. प्राकृतिक प्रेम यहां माँ गंगा के कल कल
करती पावन नदी के किनारे कैंपिंग
करते हैं .जो दिल को
बेहद ही सुकून देती
है। मन चंचल हो
जाता हैं. इसके अलावा यहां पर आप राफ्टिंग
वं जंपिंग समेत कई तरह के
कई औऱ एडवेंचर का
मजा ले सकते हैं।

 

4 फूलों
की घाटी, उत्तराखंड में – Camping in
Valley of Flowers, Uttarakhand

 

फूलों
की घाटी भारत के उत्तराखंड राज्य
के गढ़वाल में हिमालय पर्वत पर स्थित हैं.
जो कि पूरी दुनिया
में यहअल्पाइन
फूलों के लिए प्रसिद्ध
हैं. यह घाटी अपने
ख़ूबसुन्दर फूलों घासों वनस्पतियों औऱ रंग बिरंगे
पहाड़ी जीवो से लोगो को
अपने और आकर्षित करता
है . यह घाटी पूरे
90 वर्ग किमी में फैली हुई है, जहां एक छोटी सी
झरने भी हैं जिसके
पास आप कैंप लगाकर
कैम्पिंग का अच्छा अनुभव
कर सकते हैं .

 

5 स्पीति
घाटी ( हिमाचल प्रदेश ) Camping site in
Spiti Valley Himachal Pradesh

 

स्पीति
घाटी हिमाचल प्रदेश राज्य के कीलॉन्ग जिले
में स्थित हैं .यह स्थान भी
हिमालय पर्वत के गॉड में
बसा हुआ है. जहां की प्राकृतिक नजारे
पर्यटकों को अपनी तरफ
खूब आकर्षित करती है। वैसे व्यक्ति जिनको पहाड़ो पर एडवेंचर और
ट्रेकिंग करने का आनंद लेना
चाहते हैं. उनके लिए यह स्पिति घाटी
शानदार कैंपिंग का बेस्ट साइट
है .जहां पर प्राकृतिक खूबसूरती
के साथ में रहने का अलग ही
आनंद है।

 

6 अंजुना
बीच ( गोआ ) Camping in Anujna
Beach Goa

 

गोआ
भारत का एक समुंद्री
राज्य हैं, यह राज्य पूरे
भारत के साथ साथ
दुनिया में प्रसिद्ध हैं . यहां पर सैलानी गोआ
के समुंदर के किनारे बीच
पर बखूबी आनंद तो लेते ही
है और शायद इसी
कारण यह स्थान अपने
बीचेज के लिए काफी
मशहूर है।

लेकिन
अगर आप गोआ में
कैंपिग करना चाहते हैं तो इसके लिए
गोवा के अंजुना में
कैंप लगा इसका लुत्फ आप उठा सकते
हैं. यह स्थान बेहद
ही ख़ूबसुन्दर हैं . यहां पर सैलानी कैंपों
में रहकर गोवा के लाइफस्टाइल खूब
एंजॉय कर सकते हैं

 

7 रण
ऑफ कच्छ ( गुजरात) Camping in Run Of
Kuchh Gujarat

रण
ऑफ कच्छ भारत के गुजरात में
स्थित हैं. जिसे हम सब सफेद
रेगिस्तान के नाम से
भी जानते हैं. हालांकि यह सफेद रेगिस्तान
बालू के रेत का
नहीं, बल्कि खाने वाले नमक का है। यह
स्थान बारिस के बाद ही
सफेद रेगिस्तान में नजर आता हैं.जहां पर चारो तरफ
नमक ही नमक रहता
हैं

जहां
पर कैपिंग के शौकीन अपना
टेंट लगाकर कैम्प करते हैं. रण ऑफ कच्छ
गुजरात के बेस्ट टूरिस्ट
प्लेस में से एक है।

8 धर्मशाला
( हिमाचल प्रदेश ) Camping site in
Dharamshala Himachal Pradesh

 

धर्मशाला
हिन्दुओ औऱ बौद्ध धर्म
के लोगों का प्रमुख आध्यत्म
केंद्र हैं . यह स्थान प्राकृतिक
रूप से बहुत ही
शांत स्थान है जहां पर
कई सारे ऐतिहासिक मन्दिर औऱ बौद्ध मठ
तथा आध्यत्म केंद्र हैं। धर्मशाला में कैम्पिंग करना पर्यटकों को बेहद ही
ख़ूबसुन्दर प्रकृति का अनुभव कराने
के लिए एक बेहतर विकल्प
प्रदान करता है। बर्फ से ढकी हुई
ऊंची चोटी इस स्थान को
औऱ ही बेहतर अनुभव
प्रदान करता है.यह स्थान
विभिन्न ट्रैकिंग मार्गों के प्रवेश द्वार
के लिये भी जाना जाता
है। जहां पर आप सब
कैम्प लगा कैम्पिंग से प्रकृति का
भरपूर आनंद ले सकते हैं।

9 सोनमर्ग
( जम्मू कश्मीर ) Camping in
Sonmarg Jammu & kashmir

सोनमर्ग
धरती के स्वर्ग कहे
जाने वाले जम्मू कश्मीर राज्य में स्थित हैं .यह स्थान प्रकृति
रूप से धनी हैं,
जहां पर हर मौसम
में आप लुप्त उठा
सकते हैं. यहां की सुंदर वादियां
घाटी कैम्पिंग का मजा लेने
का और रहने का
भी सबसे शानदार जगहों में से एक है।इस
रास्ते पर ही आपकी
प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा की ख़ूबसुन्दर झलक
दिखने को मिलता हैं.
औऱ यही सब खासियत हैं
कि इसकी खूबसूरती देश ही नहीं बल्कि
विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं.
जहां से हर साल
भारी संख्या में पर्यटकों यहां छुटी का आनंद लेने
आते हैं।

10 वायनाड
( केरल) Camping in
Waynad Kerla

वायनाड
भारत के दक्षिण भारत
राज्य केरल में हैं .यह स्थान मॉनसून
के समय में आने का सबसे बेहतर
अनुभव प्रदान करता है. यही की हरी भरी
पहाड़ी,चोटी, जंगल,मसलो की बगान ,और
प्राकृतिक झील झरने सैलानियों को खूब भाता
हैं .यहां पर आप कई
प्रसिद्ध जगह है जहां शानदार
कैंपिंग कैम्पिंग और ट्रेकिंग साइट
हैं, जो आपको प्रकृतिक
की खूबसूरती का नजदीक से
एहसास कराती हैं।

आज
की भारत की बेस्ट Camping Site की   जानकारी आपको कैसी लगी। आशा करता हूँ कि आज की
यह जानकारी भविष्य में आप जब भी
कैम्प करने के विषय में
सोचेंगे औऱ छुटियाँ व्यतीत
करने जाएंगे तो यह आपको
उसमे मद्त करेगी। आप अगर किसी
अन्य चीज या स्थान कब
विषय में जनना चाहते हैं तो आप कमेंट
कर हमें जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *