Beautiful Waterfalls in Arunachal Pradesh ||अरुणाचल प्रदेश की शीर्ष 6 ख़ूबसुन्दर लोकप्रिय झरना

Amazing Waterfalls in Arunachal Pradesh:-भारत के अन्य पहाड़ी राज्यों की तरह अरुणाचल प्रदेश भी प्राकृतिक सुंदरता ,फूल-वनस्पतियों औऱ सुंदर घाटियों के लिए प्रसिद्ध हैं.इन सभी के आलवा यह राज्य शांत वातावरण,अद्भुत विहंगम दृश्य वँ बेहतरीन पर्यटन स्थल के लिए उपयुक्त है. जहां कई प्राकृतिक झरने इस स्थान को औऱ भी ज्यादा खूबसूरत औऱ आकर्षक बनाता हैं.अरुणाचल प्रदेश के आश्चर्य जनक जलप्रपात को देखकर आप हैरान रह जाएंगे.जो मॉनसून के समय अपनी पानी के छांटा से अदभुत दृश्य उत्पन्न करती हैं.

Beautiful Waterfalls in Arunachal Pradesh ||अरुणाचल प्रदेश की शीर्ष 6 ख़ूबसुन्दर लोकप्रिय झरना


तो वहीं यहां की 4 प्रमुख प्राकृतिक जलप्रपात ऐसे हैं जो कि ऊंचे पहाड़ों से गिरती है. जिससे एक जीवंत विस्टा का भी निर्माण होता हैं. जिसे देख मन चंचल, प्रफुल्लित हो जाता हैं.यदि आप भी इस मॉनसून अरुणाचल प्रदेश की जलप्रपात को देखना जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको यह लेख पढ़ लेनी चाहिए। अरुणाचल प्रदेश की ख़ूबसुन्दर यात्रा आपको वाकई एक यादगार पल बना देगा. तो आइये आज हम आपको अरुणाचल प्रदेश की 6 आश्चर्य जनक झरने के बारे में विस्तार से जानते हैं- 


अरुणाचल प्रदेश की 6 आश्चर्यजनक झरना- Amazing Waterfalls in Arunachal Pradesh

1. नूरानंग जलप्रपात, अरुणाचल प्रदेश  Nuranag falls Arunachal Pradesh in Hindi

Nuranag falls Arunachal Pradesh in Hindi Nuranag waterfalls Arunachal Pradesh

Amazing Waterfalls in Arunachal Pradesh– नूरानंग जलप्रपात अरुणाचल प्रदेश के सभी जलप्रपातों में सबसे खास औऱ सुंदर माना गया है . जहां आप सब को टूर करने में बहुत ही आनन्द आएगा. नूरानंग फॉल्स 110  मीटर की पहाड़ियों के ऊंचाई से नीचे चट्टानों पर गिरती है इस जलप्रपात का एक अन्य नाम भी हैं. जिन्हें बोंग-बोंग फॉल्स के नाम से जाना जाता हैं.

नूरानंग फॉल्स (बोंग-बोंग फॉल्स) बोमडिला तथा तवांग रास्ते को जोड़ने वाली सड़क के पास जंग नामक स्थान से 2 कि.मी की दूरी पर स्थित है .तवांग नदी से जुड़ा यह जलप्रपात चट्टानी ऊंची पहाड़ियों की ढलान के माध्यम से नीचे भूमि पर गिरती है .बोंग-बोंग फॉल्स के निचे एक सरकारी छोटा सा- विद्युत संयंत्र भी लगाया गया है.

जिससे बिजली की उत्पादन की जाती हैं. इस जलप्रपात से गिरती हुई पानियों की आवाज काफी दूर तक सुनी जाती हैं. भारतीय आर्मी के अनुसार इस ख़ूब सुन्दर जलप्रपात का नाम एक नूरा नाम की एक मोन्पा लड़की पर पड़ा है, जिसने 1962 के भारत-चीन युद्ध के समय एक भारतीय सैनिक की काफी सहयोग की थी।

इसके अलावा भी इस खूबसूरत नूरानंग जलप्रपात के विहंगम दृश्यों को बॉलीवुड हिंदी फिल्मों में भी दर्शाया गया है, जिसमें से एक सुपरहिट फिल्म कोयला याद है जिसमें अमरीशपुरी, शरूखान तथा माधुरी दीक्षित की फ़िल्म था, तो उसमें एक गीत की के लिए इस जलप्रपात का चयन किया गया था। यह एक काफी सुंदर झरना है, आपको यहां जरूर आना चाहिए।

और भी पढ़ें;-दूधसागर जलप्रपात | दूधसागर झरना,( Dudhsagar Falls ); मॉनसून में करें,रोमांचक ट्रिप (सैर) गोआ का-

2. गर्म पानी का झरना, अरुणाचल प्रदेश का ख़ूबसुन्दर झरना – Most Beautiful Waterfalls in Arunachal Pradesh

यदि आप प्रकृति के गोद में अपने दोस्तों, करीबियों के साथ जीवन का कुछ पल व्यतीत करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अरुणाचल प्रदेश राज्य के दिरांग शहर में स्थित आश्चर्यजनक झरना हॉट वाटर स्प्रिंग का मजा लेने जाना चाहिए. अरुणाचल प्रदेश घूमने आने वाले अधिकांश पर्यटक इस गर्म पानी झरना का आनंद लेते हैं.

यह प्रकृति द्वारा दिया हुआ एक ऐसा अद्भुत झरना हैं जिसमे स्नान करने से काफी आरामदेह औऱ थकान खत्म होता हुआ महसूस होता है.गर्म पानी का यह झरना सल्फर से भरपूर है जिस कारण इसमें कई सारे तवचा सम्बंधित बीमारी खत्म हो जाता है. इस झरने में इसके अलावा भी अनेक प्रकार के औषधीय गुण समाहित है.गर्म पानी के इस ख़ूबसुन्दर झरना में डुबकी लगाने से शरीर को काफी तरोताजा महसूस होता है. इसलिय अरुणाचल यात्रा के दौरान इसे मिस बिल्कुल न करें।

3 . बाप तेंग कांग झरना ,अरुणाचल प्रदेश Bap Teng Kang Falls in Hindi

Bap Teng Kang Falls in Hindi


Waterfalls in Arunachal Pradesh- पूर्वोत्तर भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश का दूसरा सबसे खूबसूरत जलप्रपात में बाप तेंग कांग जलप्रपात का नाम आता हैं. यह जलप्रपात तवांग घाटी से लगभग 80 किमी दूर स्थित हैं. बाप तेंग कांग झरने की ऊंचाई भी नूरानंग फॉल्स की तरह करीब 100 फिट हैं. यह झरना तवांग घाटी के काफी नजदीक होने के कारण यहां सैलानियों की सबसे ज्यादा भीड़ होती हैं.इस अमेजिंग प्राकृतिक झरना को देखने आने वाले वहां के सैलानियों को बहुत ही भाता है .तथा प्राकृतिक प्रेमियों को अपने ओर आकर्षित करती हैं .

बाप तेंग कांग झरने को बीटी-1 ( BT-1)के वॉटरफॉल के नाम से जाना जाता हैं . इस जलप्रपात का स्वच्छ पानी आपको नहाने के लिए जरूर मजबूर करेगा। जिसका शानदार अनुभव यहां आने वाले सैलानियों को लिए एक बेहद ही शानदार यादगार पल बन कर रह जाएगा ।इस लिये इस वर्षात के मौसम में आप अपने करीबियों के साथ एक बार जरूर जाएं।Natural Wonders of Waterfalls Arunachal

4. बिरसा मुंडा जलप्रपात, अरुणाचल प्रदेश Birsha Munda Falls Arunachal Pradesh in Hindi

बिरसा मुंडा जलप्रपात अरूणांचल प्रदेश के अन्य झरने की तरह ही बेहद ही आश्चर्यजनक है. अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ अरुणाचल की यात्रा कर रहे हैं .तो आप बिरसा मुंडा झरना की सैर एक बार जरूर करें। यह जलप्रपात अरुणाचल प्रदेश के मेचुका नामक स्थान जाने वाले रास्ते में पड़ता है. हालांकि बिरसा मुंडा जलप्रपात  अन्य जलप्रपात की तरह पर्यटकों में  ज्यादा प्रसिद्ध नही हैं .

लेकिन उसके बावजूद यहां अन्य झरनों की तरह यहां भी सैलानी की काफी भीड होती हैं .बिरसा मुंडा फॉल्स जाने के लिए आपको यहां के लोकल लोगों की सहायता लेनी पड़ेगी। औऱ साथ ही आपको जंगल और पहाड़ होने के कारण यहाँ तक आने के लिए 3 km की पैदल यात्रा भी करनी पड़ती है. प्राकृतिक के बीचों बीच स्थित खूबसूरत वँ आश्चर्यजनक यह झरना वहां जाने वाले पर्यटकों को आत्मिक तथा मानसिक शांति का भी अनुभव कराता है।

बिरसा मुंडा जलप्रपात प्रकृति प्रेमियों तथा सेल्फी पॉइंट औऱ फोटोग्राफी के शौकीनों रखने वाले सैलानियों के लिए भी बेहतर स्थान है. अगर आप अरुणाचल प्रदेश की प्रकृति स्थल तथा झरने की सैर के साथ रोमांच करने का शौक रखते हैं. तो एक बार बिरसा मुंडा जलप्रपात जरूर आएं। बिरसा मंडा फॉल्स की खूबसूरति आपको सच में वशीभूत कर लेगी।

5. जंग जलप्रपात- jang falls Waterfalls in Arunachal Pradesh in Hindi.

जंग जलप्रपात, नूरानंग जलप्रपात के बिल्कुल पास में ही सेला दर्रा औऱ तवांग घाटी के मध्य में स्थित है. यह झरने भी नूरानांग झरना की तरह ही आकर्षक है. और यहीं कारण है कि नूरानंग जलप्रपात आने वाले सैलानी जंग जलप्रपात का मजा लिए बगैर नहीं जाते हैं. जंग झरना पहाड़ी के सबसे ऊंची शिखर से कई अलग अलग चरणों से होते हुए भूमि पर गिरती है.

जिसे इसका दृश्य राजसी सा दिखाई पड़ता है.यहां के चारों तरफ घनी हरी-भरी घाटी,प्राकृतिक सुंदरता,कल कल करती चिड़िया औऱ मधुर स्वर में बहती पहाड़ी नदियां यहां आने वाले बच्चों तथा तथा वयस्कों को आकर्षित करता है. औऱ यही सब चीज अरुणाचल प्रदेश यात्रा को महान बनाता है.

6. सिर्की जलप्रपात ( सर्कस झरना ) अरुणाचल प्रदेश Sirki Falls Arunachal Pradesh in Hindi

Sirki Falls Arunachal Pradesh in Hindi


अरुणाचल प्रदेश के चौथी खूबसूरत जलप्रपातों झरनों में से एक सिर्की जलप्रपात भी हैं .यह झरना बिरसा मुंडा फॉल्स की तरह ही एक रहस्यमयी अज्ञात जलप्रपात है, यहां अन्य झरना की तरह पर्यटकों की कम भीड़ होती हैं. जिसका सबसे मुख्य वजह है. दुर्गम इलाका तथा झरने के आसपास पर्याप्त मात्रा में आधुनिक सुविधा की कमी सिर्की जलप्रपात अरुणाचल राज्य के पासीघाट मे स्थित है।(Waterfalls in Arunachal Pradesh)

यह एक बेहद ही खास स्थल है, जहां पर आप प्राकृतिक नजारों का अद्भुत लुत्फ उठाने के साथ-साथ पिकनिक ट्रेकिंग तथा हाइकिंग आदी जैसी रोमांचक गतिविधियों का भी आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा भी सैलानी एडवेंचर के शौकीन रखने वाले यमबंग तथा सिर्की से पासीघाट तक राफ्टिंग का रोमांचक अनुभव भी ले सकते हैं।

विभिन्न जलप्रपातों की अलावा : प्रसिद्ध गंगा झील Ganga Jheel Arunachal pradesh in Hindi

अरुणाचल प्रदेश यात्रा में इन 6 ख़ूबसुन्दर जलप्रपातों के औऱ आश्चर्य जनक झरने के अलावा भी आप यहां बेहद ही ख़ूबसुन्दर विश्व प्रसिद्ध झील गंगा झील की सैर करना नही भूलें. यह झील पूरी दुनिया में बेहद ही लोकप्रिय हैं. गंगा झील अरुणाचल प्रदेश के राजधानी इटानगर से 3.5 कि.मी की दूरी पर स्थित है.इस झील को इसके आसपास का प्राकृतिक माहौल बेहद ही खूबसूरत तथा खास बनाता है।

वैसे यह राज्य अभी भी देश के अन्य राज्यों के अपेक्षा थोडी गरीब हैं. जिसके पीछे का कारण रेलवे,औऱ रॉड जैसे सुविधा की कमी,परन्तु यहां पर वर्ष 2015 से काफी विकास किया है। भारत का पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में देखने वाली अनेक चीज है. अरुणाचल प्रदेश की जंगल ,वनस्पतियां पहाड़ तथा यहां के जीव-जंतु सैलानियों के बीच भी बहुत लोकप्रिय हैं.

यहां की घनी हरी-भरी घाटी यहां आने वाले बच्चों तथा तथा वयस्कों को आकर्षित करता है. अतः आप इस मॉनसून की छुट्टियों को बिताने अपने परिवार के साथ इस प्राकृतिक का नजारा को देखने वं आरामदायक छुट्टी का आनंद लेने जरूर जाएं।

हमारे साइट पर आने के लिए आपका बहुत धन्यवाद !


Conclusion:- भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश पर्यटन का 6 ख़ूबसुन्दर प्राकृतिक झरने का यह जानकारी आपको कैसा लगा, क्या यह Nature Wonder Waterfalls in Arunachal Pradesh In Hindi का यह जानकारी आपके लिए पर्याप्त है. और अगर है तो आप हमें अपने विचार कमेंट कर बताएं। हम आपके हर एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए तैयार है।

अन्य भी पढ़ें; पावागढ़ कलिका माता मंदिर की पूरी जानकारी: Pavagadh Kalika Mata Temple All Imformation

10+ ऋषिकेश टूरिस्ट प्लेस 2022 की जानकारी Top 10+ Rishikesh Tourist Place Imformation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *