10+ ऋषिकेश पर्यटन स्थल की जानकारी Top 10 places to visit in Rishikesh Tourist Place.

Rishikesh Tourist Place आज हम जानेंगे देवभूमि उत्तराखंड राज्य के राजधानी देहरादून जिले से 44 किमी दूर ऋषिकेश टूरिस्ट प्लेस के बारे में – यह समतल इलाके में स्थित उत्तरखंड राज्य का सबसे सुंदर टूरिस्ट प्लेस हैं. जिसे योग कैपिटल ऑफ़ द वर्ल्ड’ और गढ़वाल हिमालय का प्रवेश द्वार कहा जाता है. ऋषिकेश पौराणिक स्थान के साथ साथ माँ गंगा आरती आध्यत्मिक, हिन्दू मंदिर, योग,आयुर्वेद, त्रिवेणी संगम और रिवर रॉफ्टिंग, बंजी जम्पिंग और कैंपिंग आदि जैसे कई एंडबेंचर स्पोर्ट्स के लिए प्रसिद्ध हैं.

10+ ऋषिकेश पर्यटन स्थल की जानकारी Top 10 places to visit in Rishikesh Tourist Place.




ऋषिकेश हिन्दुओ का पवित्र स्थाल में से एक हैं .जहां हजारों साल पहले ऋषि मुनि तप किया करते हैं. इस कारण इसे तीर्थ स्थल भी कहा जाता है. वर्ष 2015 में ऋषिकेश और हरिद्वार शहर को जुड़वां राष्ट्रीय विरासत शहर का दर्जा दिया.अगर आप भी ऋषिकेश पर्यटन स्थल ( Rishikesh tourism ) जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह लेख पूरा पढ़ें-

Table of Contents

ऋषिकेश टूरिस्ट प्लेस Tourist attractions in Rrishikesh tourist places

ऋषिकेश पर्यटन स्थल देश का ऐसा टूरिस्ट स्पॉट हैं. जो अध्यात्म ,गंगा आरती ,प्राकृतिक सुंदरता ,योग वँ प्राचीन मंदिर के लिए सैलानियों के बीच अपना जगह बनाया हुआ है जहां हर वर्ष करोड़ों लोग वहां के प्रमुख दर्शनीय स्थल को देखने वँ घूमने जाते हैं, और गंगा स्नान करते हैं .तो आइए जानते हैं ऋषिकेश की प्रमुख घूमने की जगह को जहाँ आप जा सकते है –

ऋषिकेश पर्यटन स्थल के टॉप 10 दर्शनीय स्थल Top Rishikesh Tourist Place imformation

1. ऋषिकेश में राफ्टिंग और कैंपिंग पर्यटन स्थल camping and rafting Tourist Place in Rishikesh hindi

ऋषिकेश में राफ्टिंग और कैंपिंग पर्यटन स्थल camping and rafting Tourist Place


Famous Rishik
esh Tourist
Place:- ऋषिकेश में राफ्टिंग और कैंपिंग काफी मशहूर है इसकी बुकिंग आप ऑनलाइन या फिर यहां आकर भी कर सकते हैं यहां पर आपको ढेर सरे ऐसे शॉप्स मिलेंगे जहां पर इसकी बुकिंग होती हैं सबसे पहले आप अपनी यात्रा की शुरुआत राफ्टिंग से करें।

मैगी प्वाइंट maigi Point– 

यदी आप राफ्टिंग के शौक रखते हैं. तो जभी उत्तराखंड ऋषिकेश यात्रा पर आए तो,अपनी यात्रा की शुरुआत मैगी प्वाइंट से कर सकते हैं. सैलानी यहां नीलकंठ के रास्ते मे लगे टेंट में कैम्पिंग का मजा लेते हुय,अपनी यात्रा का भरपूर आनंद लेते हैं.मैगी प्वाइंट में सुबह 10: बजे से राफ्टिंग की शुरुआत होती हैं .जिसके लिए आपको चार्य देनी पड़ेगी. उस चार्य में आप डिनर लंच के साथ-  साथ ब्रेकफास्ट तथा राफ्टिंग का बिल देना होगा.इसके लिए आपको 1000 रु देनी होगी।

इन्हें भी पढ़ें-सबरीमाला मंदिर का इतिहास क्या है,इस मंदिर का विवाद.. कौन हैं भगवान अयप्पा

2. लक्ष्मण झूला, ऋषिकेश Lakshman Jhula  Rishikesh tourist spot In Hindi

लक्ष्मण झूला, ऋषिकेश Lakshman Jhula  Rishikesh tourist spot In Hindi



लक्ष्मण झूला ऋषिकेश का प्रमुख पर्यटन स्थल हैं. यह एक हैंगिंग पुल हैं. जो कि लोहा का बना हुआ 450 फुट लम्बी ब्रिज है. इसका निर्माण ऋषिकेश शहर से 5 किमी की दूरी पर गंगा नदी पर टिहरी गढ़वाल के तपोवन पौड़ी गढ़वाल के जोंक को आपस में जोड़ने के लिए बनाया गया है.इस ब्रिज का निर्माण साल 1929 ई., में रामायण के एक घटना से प्रेरित होकर बनाया गया है.

कहा जाता है- कि त्रेता युग में भगवान लक्ष्मण जी इस जगह से गंगा नदी को पार किया था.जहा यह पुल निर्मित है. इसी कारण से इस ब्रिज का नाम लक्ष्मण झूला रख दिया गया है. यह पुल सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है और आकर्षक भी होता हैं लक्ष्मण झूला के आसपास तेरह मंजिला मंदिर और लक्ष्मण मंदिर तथा श्री राम झूला पुल आदि हैं.

3. त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में ऑफबीट स्थान Offbeat places in Rishikesh triveni ghat in hindi

जिस स्थान पर गंगा ,यमुना ,तथा सरस्वती का मिलन होता है .उसे ही त्रिवेणी घाट कहा जाता है .यह स्थान उत्तराखंड ऋषिकेश पर्यटन स्थल का मुख्य दर्शनीय स्थल है .इस स्थान को लेकर कई हिन्दू पौराणिक मान्यता है. और कथा भी है. ऐसा कहा जाता है .कि भगवान श्री कृष्ण जब तीर से घायल हो गए थे तो इसी स्थान पर श्री कृष्ण विश्राम किया था.

यही से मा गंगा दाहिने ओर मुड़ जाती है. जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है .कि भगवान शिव के जटा से निकल जाने के बाद यही पर मा गंगा शांत होती है. जिसकी सुंदर छवि को देखने के लिए लाखों सैलानी यहां कुछ पल के लिए रुक जाते हैं।और घण्टो बैठ गंगा के इस शांत औऱ आकर्षक दृश्य को देख प्रफुल्लित होते हैं.

यहां होने वाली सुबह और शाम की माँ गंगा आरती की त्रिवेणी गंगा महाआरती कहा जाता है. यह त्रिवेणी गंगा आरती ऋषिकेश टूरिस्ट प्लेस का सबसे लोकप्रिय वँ सुंदर स्थान है.

4. पटना जलप्रपात Patna Waterfalls Rishikesh Tourist Place 

पटना जलप्रपात Patna Waterfalls Rishikesh Tourist Place


पटना वॉटरफॉल बहुत ख़ूबसुन्दर जलप्रपात हैं जो भी सैलानी इस पहाड़ी रझते से होकर ट्रेकिंग करते हुए जाता है तो उसका ध्यान इस आकर्षक जलप्रपात की ओर चला आता है.इस जलप्रपात का निर्माण गंगा नदी से होती हैं. इसमें एक तरफ ये औऱ दूसरी तरफ नीरगढ जलप्रपात हैं।पहाड़ो की ऊंचाई से जब यह कल कल की आवाज के साथ नीचे गिरती हैं .तो इसकी मधुर आवाज और पानी की बूंदे मन को मोह लेती हैं.

5. ऋषि कुंड, गर्म कुंड Rishi Kund Rishikesh In Hindi

ऋषि कुंड उत्तराखंड ऋषिकेश का प्रमुख पर्यटन स्थल है. यह एक प्राकृतिक गर्म कुंड हैं .उत्तराखंड आने वाले हर व्यक्ति इस कुंड में स्नान करते हैं. हिन्दू धर्म ग्रन्थों उल्लेख के अनुसार मा यमुना के आशीर्वाद से एक ऋषिमुनि ने एक तलब का निर्माण किया औऱ उसमे जल को भरा था . इस तालाब में त्रेतायुग में भगवान श्री राम ऋषिकेश यात्रा के दौरान इस ऋषि कुंड में स्नान किया था. इस गर्म कुंड का पानी गर्म क्यों है और क्यों रहता है. कहा से गर्म हो जाता है. इस बात का उल्लेख नहीं मिलता कहि लेकिन इसे लेकर कई दंत कथा प्रचलित है. गंगा औऱ यमुना नदी का मिलन इस गर्म कुंड में होता है.

6. वशिष्ठ गुफा,ऋषिकेश दर्शनीय स्थल Vashishta Gufa Rishikesh sightseeing In Hindi

वशिष्ठ गुफा ऋषिकेश में घूमने योग्य एक प्राचीन गुफा है ऐसा कहा जाता है कि इसी गुफा में भगवान ब्रह्मा के एक मानव पुत्र ऋषि वशिष्ठ ने तप किया था. हिंदू धर्म में वर्णित कथाओ के अनुसार ऋषि वशिष्ठ अपने सभी पुत्रो को खो देने के पश्चात अत्यंत दुखी थे.जिसके बाद वे आत्म हत्या करने जा रहे थे. लेकिन मा गंगा ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. जिसके बाद ऋषि वशिष्ठ ने अपना निर्णय बदल लिया और वही इस गुफा में बैठ ध्यान लगाएं.वर्तमान समय में इस गुफा में एक शिवलिंग है. जिन्हें देखने के लिए हजारों लोग जाते हैं.

7. आकर्षक स्थल ऋषिकेश स्वर्ग आश्रम – Swarg Ashram Rishikesh Tourist Place In Hindi

ऋषिकेश स्वर्ग आश्रम – Swarg Ashram Rishikesh Tourist Place In


स्वर्ग आश्रम” संत स्वामी श्री विशुद्धानंद जी के याद में बनवाया गया एक आध्यात्मिक आश्रम है, इस आश्रम को काली कमली आश्रम भी कहा जाता है .क्यों कि संत स्वामी श्री विशुद्धानंद हमेशा काले वस्त्र ही धारण किया करते थे. यह एक प्रसिद्ध आश्रम हैं .जो राम झूला तथा लक्ष्मण झूला के बीचों बीच अवस्थित हैं. स्वर्ग आश्रम को भारत का सबसे प्राचीन आश्रम माना जाता है .यह स्थान ऋषिकेश शहर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल में से एक हैं. यहां लोग ध्यान लगाने के लिए आते हैं. जिसके लिए आपको एक दिन का 300 रु देना होता है. इसके अलावा आप यहाँ सूर्यास्त वँ सूर्योदय के समय भगवान सूर्य देव की सुंदर छवि को भी देख सकते हैं.

8. बीटल्स आश्रम मेडिशन Beatles Ashram Medition for Rishikesh In Hindi

बीटल्स आश्रम उत्तराखंड के ऋषिकेश शहर के राजाजी नेशनल पार्क में स्थित हैं . पहले इस आश्रम को महर्षि महेश योगी आश्रम कहा जाता है लेकिन साल 1968 ई. में एक बीटल्स नाम के व्यक्ति यहां पर यात्रा किया .उसी के कुछ समय बाद इस महर्षिमहेश योगी आश्रम का नाम बीटल्स आश्रम रख दिया गया.यह 100% ईको-फ्रेंडली आश्रम पर्यटक स्थल हैं.जो गंगा नदी के तट पर स्थित है और यही इसका आकर्षण का मुख्य कारण है.

यहां पर सैलानी शांति महसूस करने के लिए आते हैं. यह स्थान देश विदेश से आने वाले पर्यटक मन के शांति के लिए मेडिटेशन करने आते है. इन सब के आलवा सैलानी यहां बर्ड वॉचिंग,ट्रेकिंग फोटोग्राफी,नेचर सफारी जैसी कई सारी गतिविधियां करते हैं .बीटल्स आश्रम में इन सभी चीजो को आनंद लेने के लिए प्रतिव्यक्ति 150₹ देने पड़ते हैं.

ये भी पढ़ें-आइये जानतें हैं,पोखरा नेपाल ( Pokhara Nepal) के टॉप 12 प्रसिद्ध पर्यटन वँ दर्शनीय स्थलों की जानकारी

9. नीलकंठ महादेव मंदिर ऋषिकेश rishikesh famous temple of Neelkanth Mahadev Temple Rishikesh In Hindi

नीलकंठ महादेव मंदिर ऋषिकेश rishikesh famous temple of Neelkanth Mahadev Temple


नीलकंठ महादेव मंदिर उत्तराखंड ऋषिकेश का बहुत प्रसिद्ध शिव मंदिर है. यह मंदिर ऋषिकेश से करीब 12 km दूर सिल्वन वन में 1670 वर्ग किमी मीटर क्षेत्र में स्थित हैं. इस मंदिर को भारत का सबसे सुंदर और पवित्र महादेव मंदिर में से एक है.अगर आप भगवान शिव के भक्त हैं. तो आपको इस नीलकंठ महादेव मंदिर उत्तराखंड ऋषिकेश जरूर जाना चाहिए.इस मंदिर में प्राचीनकाल में हुई समंदर मंथन हुई कि कहानी को बखूबी दर्शया गया है. इस मंदिर परिसर में एक सुंदर ताजे पानी का झरना है. जिसमें आप स्नान कर सकते हैं.यह मंदिर ऋषिकेश टूरिस्ट प्लेस का आकर्षण स्थान है.

10. बंगी जम्पिंग ऋषिकेश पर्यटन स्थल Bungee Jumping Rishikesh Tourist Place In Hindi

बंगी जम्पिंग ऋषिकेश पर्यटन स्थल Bungee Jumping Rishikesh Tourist Place In Hindi


बंगी जम्पिंग ऋषिकेश पर्यटन स्थल का वह एंडबेंचर स्थान है जहां पर खतरों से भरी हुई खेलो को देखने औऱ खतरों से खेलने का शौकीन सैलानियों के लिए सबसे बेहतरीन स्थान है यहां पर विशाल झूला,जम्पिंग हाइट्स ,बंजी जम्पिंग,और फ्लाइंग फॉक्स जैसी कई खतरनाक खेल है. जिसे सैलानी बखूबी मजा लेते है.

इसके लिए आपको इस के टीम वँ संस्था द्वारा पूरी सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जाता हैं. अगर आप भी खतरों से खेलना चाहते हैं और आपमे अंदर से हिम्मत बल हैं। तो आपको इस अवसर का फायदा अवश्य उठाना चाहिए। क्योंकि काफी संख्या में पर्यटक बंगी जम्पिंग का आनंद लेते है। यह स्थान आपके ऋषिकेश यात्रा का रोमांचक यादगार पल यात्रा हो सकता है.

ऋषिकेश पर्यटन स्थल का यह 10 स्थान सबसे लोकप्रिय और आकर्षक स्थल है. लेकिन इन 10 ख़ूबसुन्दर स्थल के आलवा आप ऋषिकेश के इन फेमस टूरिस्ट प्लेस पर घूमने जा सकते है. उन के नाम नीचे दिए गए हैं-

( ऋषिकेश में घूमने लायक चीज़ें Things to visit in Rishikesh- )
ऋषिकेश टूरिस्ट प्लेस rishikesh best places

बंजी जंपिंग

भरत मंदिर

नीर जलप्रपात Unexplored places near in Rishikesh Tourist Place

ऋषिकेश में आसपास के अस्पष्टीकृत स्थान

मधुबन आश्रम

राम झूला

गीता भवन

झिलमिल गुफा ऋषिकेश में घूमने के लिए छिपे हुए स्थान Hidden places to visit in Rishikesh

गणेश गुफा

कौडियाला बीच

परमार्थ निकेतन ऋषिकेश

हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा

राजाजी नेशनल पार्क

बीटल ek Rishikesh famous place

कैलाश निकेतन मंदिर

ऋषिकेश कैसे जाए How To Travel To Rishikesh Tourist Place In Hindi

ऋषिकेश कैसे जाए How To Travel To Rishikesh Tourist Place In Hindi

ऋषिकेश देश के किसी भी राज्य से हवाई मार्ग सड़क मार्ग या रेल मार्ग द्वारा आसानी से पहुचा जा सकता है.

हवाई मार्ग- ऋषिकेश का निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून हैं जो 36 किमी की दूरी पर स्थित है।

रेल मार्ग– ऋषिकेश शहर का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन हरिद्वार रेलवे स्टेशन है .जो कि इस शहर से सिर्फ 25 किमी की दूरी पर स्थित है.अगर आप रेल मार्ग से आना चाहते हैं .तो हम आपको बता दें कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन देश के किसी भी जिले से आसानी से पहुंच सकते हैं और वहां से आप टैक्सी बुक कर ऋषिकेश पहुंच सकते हैं.

सड़क मार्ग– ऋषिकेश rishikesh bus stand सड़क मार्ग से भी आप दिल्ली होते हुए आसानी से पहुंच सकते है.

इन्हें भी पढ़ें: Protinex Powder  के फायदे, उपयोग व नुकसान 

पूछा जाने वाले प्रश्न:-

Q.क्या कैंपसाइट ऋषकेश के पास है पर्यटक शिविर लगा सकते हैं। Are their campsite near Rishikesh where Tourist can camp.

जी हा सैलानी ऋषिकेश के पास है पर्यटक शिविर लगा सकते हैं।

Q. ऋषिकेश में कितने पर्यटन स्थल हैं  How many tourist place in Rishikesh .

ऋषिकेश में लगभग 20 से रमणीय वँ आकर्षक पर्यटन स्थल है।

Q. What are the place of tourist interested at  Rishikesh.

लक्षमण झूला

Q .पर्यटन स्थल देहरादून या ऋषिकेश के लिए सबसे अच्छा क्या है।What is the best for tourist destination dehradun or Rishikesh.

पर्यटन स्थल देहरादून या ऋषिकेश में सबसे अच्छा ऋषिकेश ही होता है।

Q. किन महीनों में ऋषिकेश में पर्यटकों की संख्या अधिक होती है। Which months Rishikesh has high tourists

अक्टूबर माह से लेकर अप्रैल माह तक ऋषिकेश में पर्यटकों की संख्या अधिक होती है।

Q. ऋषिकेश कहाँ है rishikesh kaha hai

ऋषिकेश भारत के उत्तराखंड राज्य में है.

Q. ऋषिकेश का मौसम rishikesh weather

ऋषिकेश टूरिस्ट प्लेस जाने वाले पर्यटकों को सबसे पहले वहां के मौसम का पूर्वानुमान मालूम जरूर होना चाहिए. ऋषिकेश में अक्टूबर से लेकर फरवरी तक का महीना ठंड का रहता है और औसत तापमान 18 डिग्री से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस तक रहता है तो वहीं गर्मी के मौसम औसत तापमान 23 डिग्री से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक रहता है.

Q. ऋषिकेश क्यों प्रसिद्ध है

ऋषिकेश पौराणिक स्थान के साथ साथ माँ गंगा आरती आध्यत्मिक, हिन्दू मंदिर, योग,आयुर्वेद, त्रिवेणी संगम और रिवर रॉफ्टिंग, बंजी जम्पिंग और कैंपिंग आदि जैसे कई एंडबेंचर स्पोर्ट्स के लिए प्रसिद्ध हैं.

Q. ऋषिकेश में रुकने की जगह rishikesh dharamshala

ऋषिकेश में बहुत सारा धर्मशाला वँ आश्रम हैं. जहा पर आप रुक सकते हैं. उनमें से प्रमुख आश्रम वँ धर्मशाला का नाम निचे दिए गए हैं. परमार्थ निकेतन ,स्वर्ग आश्रम ,गीता भवन तथा मधुबन आश्रम हैं.

Q.ऋषिकेश होटल या रिसॉर्ट rishikesh hoteles and Resaurt

ऋषिकेश में आपको ठहरने के लिए कम बजट से लेकर अधिक बजट तक होटल मिल जायेंगे. यहां आपको 3 स्टार होटल ,ac होटल औऱ लॉज भी मिल सकता है.

Q. ऋषिकेश में कौन कौन नदी है?

ऋषिकेश में गंगा , यमुना और सरस्वती प्रमुख 3 नदियां हैं .औऱ इन तीन नदियों के मिलन को त्रिवेणी संगम कहा जाता है.

Q.ऋषिकेश घूमने कब जाये ?rishikesh best time to visit

Rishikesh Tourist Place ऋषिकेश पर्यटन स्थल घूमने जाने के लिए सबसे बेस्ट समय अक्टूबर से लेकर अप्रैल तक होता है लेकिन आप किसी भी समय औऱ मौसम में जा सकते है 

●ऋषिकेश से नीलकंठ की दूरी 23 किमी हैं.

●ऋषिकेश हरिद्वार की बीच की दूरी 28 किमी हैं.

●ऋषिकेश केदारनाथ की बीच की दूरी 107 किमी हैं.

हमारे साइट पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !


☝️👇

Conclusion:- उत्तराखंड का यह प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ऋषिकेश पर्यटन स्थल का यह सम्पूर्ण जानकारी आपको कैसा लगा। क्या यह utrakhand famous tour place in Rishikesh Tourist Place  का यह जानकारी आपके लिए पर्याप्त है. और अगर है तो आप हमें अपने विचार कमेंट कर बताएं। हम आपके हर एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए तैयार है।

औऱ भी पढ़ें- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व Valmikinagar Tiger Reserve;- बिहार का इकलौता राष्ट्रीय टाइगर रिजर्व वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का प्रकृति नजारे देखने जाएं-

आइये जानते हैं भारत के 9 सबसे डरावनी किले के बारे में… जिन्हें भूतिया किला भी कहा जाता है

Dudhsagar Falls: मॉनसून में चार चांद लगाने वाले दूधसागर जलप्रपात के बारे में जाने पूरी जानकारी-

भारत के 10 प्राकृतिक आश्चर्य जनक स्थान के नाम वं पूरी जानकारी  (Information Of 15 Amazing Natural Wonders Places Of India In Hindi)

भारत का स्विट्जरलैंड कोडाइकनाल पर्यटन स्थल घूमने की जानकारी

The Last Village of India: भारत का आखिरी गांव प्राप्त है भगवान शिव का आशीर्वाद, जहा पैर रखते ही व्यक्ति हो जाता अमीर

बड़ा बाग, जैसलमेर का जानकारी:- Bada Bagh Jaisalmer Information In Hindi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *